नीमच - वरिष्ठ समाजसेवी अशोक अरोरा व आरुल अरोरा (गंगानगर) के मार्गदर्शन व नेतृत्व मे भावी प्रभावशाली बाबा भोलेनाथ की शाही सवारी विधि विधान पूर्वक 11000 पार्थिव शिवलिंग के अभिषेक पूजा अर्चना के साथ आकर्षक फूलों से सुसज्जित रथ में सवार किलेश्वर के महाराजा महादेव जी की शाही सवारी किलेश्वर महादेव मंदिर से डीजे व ढोल धमाकों व अन्य - अन्य राज्यों से आई आकर्षक झांकियों एवं माधोपुरी बालाजी अखाड़े के साथ शहर के प्रमुख मार्गो से निकली जिसका नया बाजार भौजु चौराहे पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालिंटियर भाजपा) ने पुष्प वर्षा कर किया भव्य स्वागत साथ ही आयोजन के नेतृत्वकर्ता वरिष्ठ समाजसेवी अशोक अरोरा व आरुल अरोरा (गंगानगर) का ढोल डमाको ओर पुष्प वर्षा के साथ हिन्दुत्व का प्रतीक केसरिया दुपट्टा पहनाकर कल्याण कमलमय समर्थक समिति के पदाधिकारीयों व समाज सेवीयो ने किया स्वागत सम्मान जिस पर अशोक अरोरा जी ने किए गए सम्मान का आभार प्रकट करते हुए कल्याण कमलमय समर्थक समिति की पूरी टीम के द्वारा निरंतर किए जा रहे समाजसेवी कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालिंटियर भाजपा) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंद्रशेखर जायसवार, प्रदेश संगठन मंत्री दुर्गा शंकर दंशाणा (पार्षद वार्ड नं 8), समाजसेवी चंद्रप्रकाश (मोमु) लालवानी, जिला अध्यक्ष समरथ राठौर, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा मंडल अध्यक्ष मोहन यादव, राज्य सफाई कर्मचारी मोर्चा संबंध भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष रोहित नरवले, सहसचिव मनोहर केथवास, प्रचारक दिलीप लालवानी, नगर सहसचिव जयराम दसानी, बबलू यादव, बिन्नू लालवानी, मुन्ना सोनकर,कमल सोनकर, रोहित जायसवार, उमेश मालवीय, रोहित माली एवं समाजसेवीगण उपस्थित रहे।