BIG_NEWS : नीमच में किसानों की हुई बल्ले बल्ले, कृषि उपज मंडी में लहसुन पंहुंचा इतने हजार के पार, पढ़े खबर

MP44NEWS August 23, 2024, 7:14 pm Technology

नीमच दिनांक 23 अगसा 2024 को कृषि उपज मंडी समिति, नीमच में कृषक श्री अशोक धाकड़ निवासी कालाकोट तह भानपुरा जिला मंदसौर की कृषि उपज लहसुन 40,000/- प्रति क्विंटल की दर से विक्रय हुई, सहन के भाव में निरंतर वृद्धि से किसानों में काफी हर्ष एवं प्रसन्नता देखी गई, साथ ही लहसन मंडी प्रांगण में नवीन हम्माल व्यवस्था जिसके अंतर्गत पूर्व में हम्माली द्वारा की जाने वाली अवैध वसूली पूर्णत बंद होने के कारण मंडी में लहसन की आवक में वृद्धि हो रही है एवं इस व्यवस्था से किसान भाई काफी प्रसन्न है। मंडी समिति, नीमम द्वारा निरंतर कृषकों के हित में कार्य किये जा रहे है तथा अनेको सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है तथा अधिक सुविधा हेतु नवीन मंडी गालावदा में वर्तमान में गेहूँ एवं व्याज को नीलाम के अतिरिक्त शीघ्र ही अन्य उपजों का नीलाम करवाये जाने की प्रकिया प्रस्तावित है एवं अन्य कार्य जी नवीन मंडी में कवाये जाने शेष है यह शीघ्र ही पूर्ण कराते हुए कृषकों एवं व्यापारियों को सभी सुविधाएँ बैंक इत्यादि उपलब्ध हो जायेगी, साथ ही नयागत जिला कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार नीमव भंडी को आदर्श मंत्री बनाये जाने हेतु योजना तैयार की जा रही है, जिससे कृषकों एवं अन्य कृत्यकारियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी। समस्त कृषकों द्वारा माननीय कृषि मंत्री एदलसिंह थाना क्षेत्रीय साराह सुधीर गुप्ता, क्षेत्रीय विधायक नर दिलीपसिंह परिहार जिले के नवागत कलेक्टर हिमांशु चंद्रा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) / भारसाधक अधिकारी जी ममता खेड़े मही प्रशासन में राधिय उमेश कुमार बढ़िया रानों, प्रांगण प्रभारी समीर दास का आभार प्रकट किया। मंदी द्वारा जारी अनुबंध की प्रति।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });