चित्तौड़गढ़ - कोलकाता-मदार-कोलकाता और संतरागाछी-अजमेर-संतरागाछी रेलसेवाओं का अब बरगवां स्टेशन पर ठहराव किया जा रहा है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए फैसला किया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाडी संख्या 19607, कोलकाता-मदार एक्सप्रेस रेलसेवा 30 अगस्त से 28 फरवरी 2025 तक बरगंवा स्टेशन पर रुकेगी। ट्रेन वहां 5:46 बजे आएगी और 5:48 बजे वापस रवाना होगी। इसी तरह, गाडी संख्या 19608, मदार-कोलकाता एक्सप्रेस 27 अगस्त से 26 फरवरी 2025 तक बरगंवा पर रात के 8:18 बजे आएगी और 8:20 बजे निकल जायेगी। दोनों स्टेशनों के बीच ट्रेन का ठहराव नैहाटी, बंडल, वर्धमान, दुर्गापुर, रानीगंज, आसनसोल, धनबाद, खतरासगढ़, चंद्रपुर, फुसरो, बरकाकाना, डाल्टन गंज, गढ़वा रोड जंक्शन, रेणुकूट, चोपन, सिंगरौली, बिओहरी, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, मुंगेली, अशोक नगर, गुना, बारां, कोटा जंक्शन, बूंदी, चंदेरिया, भीलवाड़ा, अजमेर में होता है। सन्तरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस का भी बरगंवा स्टेशन पर रुकेगी ट्रेन वहीं, गाडी संख्या 18009, सन्तरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस रेलसेवा 31 अगस्त से 28 फरवरी 2025 तक बरगंवा स्टेशन पर रुकेगी। यह ट्रेन वहां सुबह 5:46 बजे आएगी और 5:48 पर रवाना होगी। इसी तरह, गाडी संख्या 18010, अजमेर-सन्तरागाछी एक्सप्रेस 2 सितंबर से 1 मार्च 2025 तक बरगंवा स्टेशन पर रात के 8:18 बजे पहुंचेगी और रात के 8:20 बजे रवाना होगी। सभी रेलसेवाओं का ठहराव छः माह के लिए दिया जा रहा है, जिसे समीक्षा के बाद बढ़ाया भी जा सकता है। दोनों स्टेशनों का बीच ट्रेन का तेहराव खड़कपुर, टाटानगर, मुरी जंक्शन, बरकाकाना, टोरी जंक्शन,डाल्टनगंज, गढ़वा रोड, चोपन, सिंगरौली, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, मुंगाओली, अशोक नगर, गुना, बारां, कोटा जंक्शन, चंदेरिया, भीलवाड़ा, अजमेर जंक्शन में होगा। BIG_NEWS : चार ट्रेनों का बरगंवा स्टेशन पर होगा ठहराव, यात्रियों की सुविधा के लिए 6 महीने के लिए किया शुरू, समीक्षा के बाद आगे बढ़ाएंगे, पढ़े खबर चित्तौड़गढ़ - कोलकाता-मदार-कोलकाता और संतरागाछी-अजमेर-संतरागाछी रेलसेवाओं का अब बरगवां स्टेशन पर ठहराव किया जा रहा है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए फैसला किया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाडी संख्या 19607, कोलकाता-मदार एक्सप्रेस रेलसेवा 30 अगस्त से 28 फरवरी 2025 तक बरगंवा स्टेशन पर रुकेगी। ट्रेन वहां 5:46 बजे आएगी और 5:48 बजे वापस रवाना होगी। इसी तरह, गाडी संख्या 19608, मदार-कोलकाता एक्सप्रेस 27 अगस्त से 26 फरवरी 2025 तक बरगंवा पर रात के 8:18 बजे आएगी और 8:20 बजे निकल जायेगी। दोनों स्टेशनों के बीच ट्रेन का ठहराव नैहाटी, बंडल, वर्धमान, दुर्गापुर, रानीगंज, आसनसोल, धनबाद, खतरासगढ़, चंद्रपुर, फुसरो, बरकाकाना, डाल्टन गंज, गढ़वा रोड जंक्शन, रेणुकूट, चोपन, सिंगरौली, बिओहरी, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, मुंगेली, अशोक नगर, गुना, बारां, कोटा जंक्शन, बूंदी, चंदेरिया, भीलवाड़ा, अजमेर में होता है। सन्तरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस का भी बरगंवा स्टेशन पर रुकेगी ट्रेन वहीं, गाडी संख्या 18009, सन्तरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस रेलसेवा 31 अगस्त से 28 फरवरी 2025 तक बरगंवा स्टेशन पर रुकेगी। यह ट्रेन वहां सुबह 5:46 बजे आएगी और 5:48 पर रवाना होगी। इसी तरह, गाडी संख्या 18010, अजमेर-सन्तरागाछी एक्सप्रेस 2 सितंबर से 1 मार्च 2025 तक बरगंवा स्टेशन पर रात के 8:18 बजे पहुंचेगी और रात के 8:20 बजे रवाना होगी। सभी रेलसेवाओं का ठहराव छः माह के लिए दिया जा रहा है, जिसे समीक्षा के बाद बढ़ाया भी जा सकता है। दोनों स्टेशनों का बीच ट्रेन का तेहराव खड़कपुर, टाटानगर, मुरी जंक्शन, बरकाकाना, टोरी जंक्शन,डाल्टनगंज, गढ़वा रोड, चोपन, सिंगरौली, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, मुंगाओली, अशोक नगर, गुना, बारां, कोटा जंक्शन, चंदेरिया, भीलवाड़ा, अजमेर जंक्शन में होगा।