KHABAR : कलेक्‍टर ने सिंगोली तहसील कार्यालय का किया आकस्मिक निरीक्षण, राजस्‍व महाअभियान की प्रगति का लिया जायजा, पढ़े खबर

MP 44 NEWS August 30, 2024, 6:19 pm Technology

नीमच - कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा ने शुक्रवार को जिले के दूरस्‍थ सिंगोली तहसील कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण कर राजस्‍व महाअभियान के तहत राजस्‍व प्रकरणों के निराकरण की पटवारी हल्‍कावार प्रगति की जानकारी ली। कलेक्‍टर ने तहसीलदार सिंगोली, नायब तहसीलदार सिंगोली का राजस्‍व महाअभियान के तहत नक्‍शा तरमीम की अपेक्षित प्रगति नहीं पाये जाने पर प्रगति बढाने के निर्देश दिए। उन्‍होने कहा, कि राजस्‍व महाअ‍भियान के तहत कोई भी राजस्‍व प्रकरण लंबित ना रहे। पटवारियों को लगातार नक्‍शा तरमीम का कार्य शतप्रतिशत पूर्ण करवाये। सिंगोली की सडकों पर से अतिक्रमण एवं वाहनों को हटवाये तहसील कार्यालय सिंगोली के निरीक्षण दौरान कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा ने तहसीलदार सिंगोली को निर्देश दिए कि वे न.प.की टीम व थाना प्रभारी का सहयोग लेकर संयुक्‍त रूप से नगर की सडकों पर दुकानों के बाहर खडे वाहनों को हटवाए, अतिक्रमण हटवाकर मार्ग क्‍लीयर करवाये। कलेक्‍टर ने अभियान चलाकर दो दिन में अतिक्रमण हटवाने, नगर के सडक मार्गो को क्‍लीयर करवाने के निर्देश दिए। किसान प्रकाश शर्मा को तत्‍काल प्रदान करें खसरा बी-1 की नकल – कलेक्‍टर कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा ने तहसील कार्यालय सिंगोली के निरीक्षण दौरान लोकसेवा केंद्र का निरीक्षण किया और नकल के लिए आए आवेदक हाथीपुरा निवासी प्रकाश शर्मा से चर्चा कर जानकारी ली। प्रकाश शर्मा ने अवगत कराया कि लोक सेवा प्रबंधक व्‍दारा नकल के लिए 9 सितम्‍बर का समय दिया है और उसे नकल की तत्‍काल आवश्‍यकता है। इस पर कलेक्‍टर ने तहसीलदार सिंगोली को निर्देश दिए, कि वे आवेदक प्रकाश शर्मा को खसरा बी-1 की नकल तत्‍काल शुक्रवार को ही प्रदान करवाएं। मोरवन एवं जराड में रेस्‍ट्रोरेशन कार्य का किया मौका मुआयना कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा ने अपने ग्राम भ्रमण के दौरान शुक्रवार को ग्राम पंचायत मोरवन एवं ग्राम जराड की विभिन्‍न गलियों में जल जीवन मिशन के अधिकारियों के साथ जाकर, मौके पर सडक रेस्‍ट्रोरेशन के कार्य का मौका मुआयना किया। उन्‍होने निर्देश दिए, कि रेस्‍ट्रोरेशन का कार्य गुणवत्‍तापूर्ण हो और तय समय सीमा में पूर्ण करवाए। कलेक्‍टर ने जल जीवन मिशन के अधिकारियों को निर्देश दिए कि रेस्‍ट्रोरेशन का कार्य तत्‍परतापूर्वक करें और जिन गांवों में रेस्‍ट्रोरेशन का कार्य किया जा चुका है। उसके फोटोग्राफ्स आगामी टीएल बैठक में प्रस्‍तुत करें। कलेक्‍टर ने कहा कि रेस्‍टोरेशन के कार्य की वजह से ग्रामीणों को कोई असुविधा ना हो, इसका विशेष ध्‍यान रखे। इस मौके पर एसडीएम राजेश शाह, अतिरिक्‍त सीईओ अरविंद डामोर, तहसीलदार राजेश सोनी, शत्रुघन चतुर्वेदी, नायब तहसीलदार भगवान सिह राजपूत एवं जल जीवन मिशन के अधिकारी, कर्मचारी एवं उपयंत्री तथा ग्रामीणजन उपस्थित थे। सिंगोली के विकास के मुद्दों पर कलेक्‍टर ने की प्रबुद्धजनों से चर्चा कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा ने सिंगोली नगर क्षेत्र की प्रमुख समस्‍याओं और विकास के विभिन्‍न मुद्दों के बारे में डाक बंगला सिंगोली में न.प.अध्‍यक्ष सुरेश चंद्र जैन भाया व पार्षदगणों, पत्रकारगणों व नगर के प्रबुद्धजनों से चर्चा की। इस चर्चा के दौरान नगरवासियों की मांग पर कलेक्‍टर ने कहा कि सिंगोली नगर में प्राथमिकता के आधार पर सीसीटीव्‍ही कैमरे विभिन्‍न स्‍थानों पर लगाए जाएगे। साथ ही विभिन्‍न स्‍थानों पर प्रकाश की पर्याप्‍त व्‍यवस्‍था भी की जाएगी। कलेक्‍टर ने कहा कि जिले में जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल योजना का कार्य मार्च तक पूरा हो जाएगा। आमजनों को पर्याप्‍त शुद्ध जल मिलेगा। उन्‍होने नगर परिषद को सडकों पर विचरण करने वाले गोवंश व मवेशियों को हटाकर समीप की गौशालाओं में भिजवाने के निर्देश दिए। साथ ही न.प.अध्‍यक्ष से कहा कि नगर परिषद अपनी स्‍वयं की गोशाला का निर्माण करें। जिससे कि निराश्रित पशुओं के आश्रय की नगर में ही व्‍यवस्‍था हो सके। कलेक्‍टर ने नागरिको की मांग पर तिलिस्‍मा चौराहे पर सुलभ शौचालय निर्माण के लिए भूमि उपलब्‍ध कराने के निर्देश भी तहसीलदार को दिए। उन्‍होने तेजाजी पुलिया पर सुरक्षा की दृष्टि से रैलिंग लगवाने के निर्देश भी न.प.को दिए। कलेक्‍टर ने सिंगोली वासियों की विभिन्‍न समस्‍याओं से संबंधित आवेदन भी प्राप्‍त किए और उनका निराकरण कर 15 दिवस में संबंधितों को अवगत कराने के निर्देश तहसीलदार को दिए। नगर परिषद अध्‍यक्ष सुरेश जैन भाया एवं पार्षदगणों ने कलेक्‍टर का माला पहनाकर एवं साफा बांधकर स्‍वागत किया। प्रेस क्‍लब सिंगोली के पदाधिकारियों एवं सदस्‍यों ने भी पुष्‍पहारों से कलेक्‍टर का स्‍वागत किया एवं स्‍मृति चिन्‍ह भेंट किया। रतनगढ में निर्मित ग्रीन पार्क का अवलोकन कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा ने शुक्रवार को सिंगोली क्षेत्र के आकस्मिक भ्रमण दौरान न.प.रतनगढ व्‍दारा श्री डेर वाले बाजाली मंदिर के समीप अमृत-2 योजना के तहत विकसित किए गए ग्रीन पार्क का अवलोकन किया और संबंधितों को आवश्‍यक निर्देश दिए। अमृत सरोवर का निरीक्षण :- कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा ने शुक्रवार को सिंगोली क्षेत्र के आकस्मिक भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत ताल के गांव आन्‍नदीपुरा में 13.50 लाख की लागत से निर्मित अमृत सरोवर का मौके पर निरीक्षण किया। उन्‍होने अमृत सरोवर की लागत, जल भराव क्षमता, वेस्‍ट वियर निर्माण की भी जानकारी ली। निरीक्षण दौरान अमृत सरोवर में लबालब वर्षा जल संग्रहित पाया गया। मोरवन में सामुदायिक भवन डोम का निरीक्षण कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा ने जावद क्षेत्र के आकस्मिक भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत मोरवन में एक करोड की लागत से निर्मित वीरेन्‍द्र कुमार सखलेचा मांगलिक भवन(डोम) का निरीक्षण कर निर्माण कार्य का जायजा लिया। इस विशाल डोम में डोम के अलावा, एक हाल चार कक्ष, निर्मित है। यह मांगलिक भवन मोरवनवासियों के लिए बडे सामाजिक धार्मिक एवं पारिवारिक आयोजनों के लिए काफी सुविधा जनक है। कलेक्‍टर ने ग्राम पंचायत व्‍दारा विभिन्‍न स्‍थानों चौराहो पर सुरक्षा के लिए लगाए गऐ सीसीटीव्‍ही कैमरों के कार्य की भी सराहना की और अन्‍य विकास कार्यो की जानकारी ली। छात्रावास भवनों की मरम्‍मत के प्रस्‍ताव तैयार कर प्रस्‍तुत करें कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा ने जिला पंचायत नीमच के अतिरिक्‍त सीईओ को निर्देश दिए कि वे नीमच जिले में संचालित भी छात्रावास भवनों का निरीक्षण करवाकर, मरम्‍मत एवं रंगाई पुताई योग्‍य भवनों के मरम्‍मत एवं रंगाई पुताई कार्य के प्रांकलन बनाकर स्‍वीकृति के लिए प्रस्‍तुत करें। यह निर्देश कलेक्‍टर ने मोरवन में शासकीय प्री मैट्रिक बालक छात्रावास के निरीक्षण के दौरान दिए। उन्‍होने वार्डन से चर्चा कर छात्रावास में निर्धारित सीटे, बच्‍चों की उपस्थिति एवं रिक्‍त सीटों की जानकारी ली। कलेक्‍टर ने अधीक्षक को निर्देश दिए कि वे छात्रावास की सभी 50 सीटों पर पात्र विद्यार्थियों को प्रवेश प्रदान करें। कोई भी सीट खाली ना रहे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });