KHABAR : भोपाल में घुमंतु दिवस पर कार्यक्रम आयोजित, मध्यप्रदेश अध्यक्ष विजय कुचबंदिया के नेतृत्व में हुए शामिल, पढ़े खबर

MP44NEWS September 1, 2024, 7:29 pm Technology

भोपाल - विमुक्त घुमक्कड़ अर्ध घुमंतु जनजाति की घुमंतु दिवस पर आयोजित कार्यक्रम भोपाल में विजय कुचबंदिया मध्यप्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में शामिल हुए इस अवसर पर मुख्यमंत्री मोहन यादव को कुचबंदिया समाज के लिए विजय कुचबंदिया अवगत कराया प्रदेश के मुख्या मोहन यादव ने कुचबंदिया समाज के लिए मंच से कुचबंदिया समाज को भी शामिल करने के लिए सुनहरा अवसर दिया इसके लिए गुरु पिता विजय कुचबंदिया को धन्यवाद करता हू कुचबंदिया समाज के लिए आपके माध्यम से मुख्यमंत्री को कुचबंदिया समाज को भी शामिल करने के लिए अवगत कराते हुए पुरी समाज का नाम रोशन करने में आपका सहयोग प्राप्त हुआ इस अवसर पर कार्यक्रम में शामिल हुए गुरु पिता विजय कुचबंदिया वा मामा छुट्टू कुचबंदिया, बड़े भैया धरमराज कुचबंदिया, अनु जा जिला उपाध्यक्ष, वा रोहित कुचबंदिया भोपाल कार्यक्रम में भूमिका निभा रहे मामा कैलाश सौदा कुचबंदिया ,मामा श्री संतु बाबा मामा कालिया कुचबंदिया मौसा जीतू संकत जिलाअध्यक्ष भोपाल, मामा राजू स्वामी अन्य साथी गण मौजूद रहे इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष विजय कुचबंदिया का सभी ने आभार व्यक्त किया

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });