कुकड़ेश्वर - थाने पर आगामी त्यौहारों को लेकर गणेश उत्सव डोल ग्यारस के उत्सव को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न हुई बैठक में मुख्य रूप से तहसीलदार नायब तहसीलदार नवीन सलोत्रा एसडी ओपी मनासा ऊईके नगर परिषद सीएमओ कमल सिंह परमार सुपरवाइजर नितिन ऊईके कुकड़ेश्वर थाना प्रभारी राधेश्याम दांगी एवं पटेल संघ के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र पटेल एवं नगर के समस्त पत्रकार बंदु नगर के नागरिक बंधु सभी की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई बैठक में थाना प्रभारी ने सभी नगरवासियों से निवेदन किया है कि आपके घर के द्वार पर कचरा वाहन आता है तो आप स्वच्छता को लेकर घर का सारा कचरा वाहन के भीतर डाले एवं नगर के समस्त पत्रकार बंधुओ से भी यही आशा व्यक्त की है कि आप सब मिलकर हमारा सहयोग करें हम सब मिलकर कुकड़ेश्वर नगर को अमन चमन सुंदर कुकड़ेश्वर बनाएं नगर की समस्याओं पर भी प्रकाश डाला विधायक प्रतिनिधि नरेंद्र मालवीय कैलाश घाटी एवं नगर पटेल राजेंद्र पटेल के द्वारा नगर की समस्याओं के विषय में चर्चा की गई नायब तहसीलदार एसडीओपी सीएमओ थाना प्रभारी सभी ने संयुक्त रूप से नगर वासियों से अपील की है गणेश उत्सव के नगर के कार्यक्रमों में सब लोग मिलकर अमन शांति के साथ त्योहार को मनावे मुस्लिम बंधुओ से भी अपील की भाईचारे से मिलकर त्योहारों को मनावे