नीमच। केंद्र सरकार का निर्णय बड़ा निर्णय सामने आया है अब नीमच-मन्दसौर मेडिकल कॉलेज में 50 सीटो को बढ़ाकर 100 सीटे कर दी गई है। यह जानकारी नीमच- मंदसौर के सांसद सुधीर गुप्ता द्वारा दी गई। उन्होंने बताया की नीमच- मंदसौर में शुरू हुए मेडिकल कॉलेज में 50 सीटों के साथ उट्घाटन किया गया था जिसे अब केंद्र सरकार द्वारा 50 सीटे और बड़ा दी गयी है। जिसकी आर्डर भी जारी किया गया है
................
.............
....................
...............