KHABAR : केसरिया हिंदू वाहिनी ने किया मनीष गोयल का सम्मान, पुष्पवर्षा कर गंमछा पहना, ढोल ढमाकों के साथ भव्य स्वागत, पढ़े खबर

September 11, 2024, 3:26 pm Technology

नीमच - यादव मंडी नीमच कैंट में यादव समाज अध्यक्ष पद को लेकर हुए चुनाव में यादव समाज के संघर्षशील कर्मठ जागरुक समाजसेवी सुख दुख के साथी सदैव समाज व समाज के बाहरी क्षेत्रों में भी लौगो के लिए सदैव तत्पर रहते वाले मनीष गोयल को यादव समाज अध्यक्ष पद पर नियुक्त होने पर केसरिया हिन्दू वाहिनी के पदाधिकारियों ने शहर के नया बाजार भौजू चौराहे पर नव निर्वाचित अध्यक्ष मनीष गोयल पर पुष्प वर्षा कर सनातन धर्म का प्रतीक केसरिया गंमछा पहनाकर ढोल ढमाकों के साथ भव्य स्वागत किया। इस मौके पर यादव समाज अध्यक्ष मनीष गोयल ने बताया कि मेरा और मेरी समिति व समाज बंधुओं का लक्ष्य सिर्फ और सिर्फ समाज को एकजुट कर यादव समाज को मजबूती प्रदान करना है ओर चुनाव तो महज एक समाजिक प्रक्रिया थी जिसमें हम दोनों प्रतिद्वीं को समाज ने सजगता व जागरूकता का अहसास कराया हमारा समाज ओर समाज के लोग समाज एवं समाज के हर व्यक्ति के प्रति बहुत ही जागरुक रहकर सजगता से कार्य करता है में अपने समाज के साथ - साथ केसरिया हिंदू वाहिनी के समस्त पदाधिकारीयों व समाजसेवीयो को भी धन्यवाद,साधुवाद देता हूं जिन्होंने अपने मंच से मेरा स्वागत सम्मान कर मेरे कार्य करने के होसलौ को ओर बुंलद कर दिया। इस अवसर पर केसरिया हिन्दू वाहिनी के युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर जायसवार, संयोजक चंद्रप्रकाश (मोमु) लालवानी, उपाध्यक्ष मोहन यादव, महामंत्री समरथ राठौर, सचिव दुर्गा शंकर दंशाणा, संगठन मंत्री मनोहर केथवास, सहसचिव विक्की धुलिया, प्रभारी दिलीप लालवानी, प्रचारक रोहित नरवाले, कार्यकारिणी सदस्य अशोक जौहरी, प्रदीप ओठवाल, मुकेश यादव, रामचन्द्र यादव, बबलू यादव, अक्कू राठौर, भाजपा नेता अंकित श्रीवास्तव,समाज सेवी राकेश महेश्वरी, जगदीश परमार एवं अन्य समाज सेवी लौंग उपस्थित रहे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });