BIG_NEWS : पत्नी के छोड़ जाने पर पति ने किया हाई वॉल्टेज ड्रामा, मोबाइल टावर पर चढ़ कर बोला, मुझे मेरी पत्नी दिलवाओ, नहीं तो मैं टावर से कूद जाऊंगा....

MP44NEWS September 16, 2024, 3:39 pm Technology

भीलवाड़ा - के कोतवाली थाना इलाके में सोमवार सुबह 10 बजे एक युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया। उसने चिल्लाकर कहा- मुझे मेरी पत्नी दिलवाओ, नहीं तो मैं टावर से कूद जाऊंगा। पुलिस मौके पर पहुंची और एक घंटे समझाने के बाद युवक को टावर से उतार लिया। युवक दिनेश ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी ने नाता विवाह कर लिया है। वह पंच-पटेल के पास शिकायत लेकर गया था। अब न पत्नी लौट रही है और न दंड की राशि मिल रही है। या तो पत्नी दिलाई जाए या फिर पैसा।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });