BIG_NEWS : घर से गायब हुई नाबालिग बालिका, परिजनों का रो-रो कर बुराहाल, पुलिस ने की तलाश, यहां से मिली मासूम, पढ़े खबर

MP44NEWS September 22, 2024, 12:52 pm Technology

नीमच - पुलिस मुख्यालय के निर्देशन में नाबालिक बालक / बालिकाओं के बरामदगी हेतु मुस्कान अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत पुलिस अधीक्षक नीमच अंकित जायसवाल द्वारा जिले में अपर्हत नाबालिग बालक / बालिकाओं को दस्तयाब करने हैतु सभी थाना प्रभारीयों को निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमच नवलसिंह सिसोदिया व एसडीओपी मनासा विमलेश उईके के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी मनासा शिवकुमार यादव व टीम द्वारा 02 दिन पुर्व घर से लापता नाबालिक बालिका को तत्काल कार्यवाही कर हरियाणा से सुरक्षित बरामद किया है। ग्राम रायसिंगपुरा से दो दीन पुर्व नाबालिक बालिका आशा (परिवर्तीत नाम) बिना बताये कहीं चली गयी थी जिसकी रिपोर्ट पर थाना मनासा पर अपराध कं धारा 137 बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया। दोराने विवेचना तत्काल कार्यवाही करते हुए तकनिकी साक्ष्य व व्यावसायिक दक्षता का प्रयोग करते हुए नाबालिक बालिका आशा (परिवर्तीत नाम) का हरियाणा से परिजनो को साथ लेकर बरामद किया गया तथा नाबालिग बालिका के माननीय न्यायालय के समक्ष कथन करवाकर माता पिता के सुपुर्द किया गया। इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी मनासा व उनकि टीम सउनि० डीएस तिवारी, आर अनिल धाकड, मआर प्रिया पाटीदार, मआर सपना शक्तावत, मआर पुजा शक्तावत, आर कमल गुर्जर, आर रमेश बैरागी का सराहनीय योगदान रहा है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });