नीमच - मेघवाल समाज सेवा समिति भादवा माता जिला नीमच के तत्वाधान में भव्य महासम्मेलन का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता शंकर लाल डाबी सावन द्वारा की गई मुख्य अतिथि प्रभु लाल सूर्यवंशी, प्रदेश अध्यक्ष मेघवाल विकास परिषद द्वारा भादवा माता धर्मशाला हेतु एक कमरा बनाने की घोषणा की गई इस तरह समाज के भामाशाह आदरणीय कचरू लाल पंडा दीपा खेड़ा जिला मंदसौर द्वारा ₹200000 नगद वह परिसर में एक हेड पंप लगाएंगे समाज के शिरोमणि मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय श्याम लाल जोगचंद के द्वारा परिसर में एक कमरा निर्माण करने व ₹100000 नगद देने की घोषणा की गई इसी तरह ₹11000 की घोषणा जगदीश चंद्र भास्कर डिप्टी रेंजर मानसा के द्वारा की गई साथ समाज द्वारा आर्थिक सहयोग की घोषणा इस अवसर पर समिति के पूर्व अध्यक्ष भेरुलाल मेघवाल गणेशपुरा द्वारा नई समिति अध्यक्ष रामप्रसाद राठौड़ अन्य देव का समर्थन कर बधाई दि चार्ज देने व हिसाब देने की घोषणा की मुख्य अतिथि राकेश जावरिया चीता खेड़ा पूर्व सरपंच व प्रदेश अध्यक्ष युवा मेघवाल समाज संगठन द्वारा समाज जनों से अपील की धर्मशाला निर्माण और छात्रा वास निर्माण में अपना अधिक से अधिक सहयोग प्रदान करे राधेश्याम गौरवी जिला अध्यक्ष मेघवाल विकास परिषद मंदसौर माधव लाल सुआ खेड़ा सुखानंद धर्मशाला समिति अध्यक्ष कैलाश सूर्यवंशी युवा मेघवाल समाज संगठन नीमच जिला अध्यक्ष जगदीश मेघवाल सेमली चंद्रावत ,जिला अध्यक्ष मेघवाल समाज संघ ,भीम आर्मी जिला प्रभारी आजाद महेश मेघवाल ,सम्मेलन में 4000 समाज जन महिला पुरुष जो मंदसौर प्रतापगढ़ चित्तौड़गढ़ झालावाड़ अन्य जगह से समाजजन उपस्थित हुए समिति अध्यक्ष रामप्रसाद राठौड़ उपाध्यक्ष प्रभु लाल बामणिया सचिन रमेश बामणिया बद्री लाल मेघवाल कोषाध्यक्ष,जगदीश चंद्र मेघवाल संरक्षण ,शंकर लाल सावन संरक्षण,सह सचिव ओमप्रकाश गहलोत ,समाजजन जगदीश बारूपाल ,चंपालाल पिपलोन ,शंकर लाल कारू लाल महागढ़ भंवर लाल खड़ी आत्रि,घनश्याम पिपलोन,लालू राम रायसिंहपुरा ,मुकेश आमली खेड़ा, दिलीप आमलीखेड़ा ,खेड़ा ,राधेश्याम खेमपुर वजेराम आत्री माता, रमेश तालाब पिपलिया सरपंच, किशन चौहान ,गंगाराम थडा राजस्थान ,शोभाराम पिपलोन कैलाश शंकर खेती बालमुकुंद इंदौर सहित समाज जन उपस्थित थे