SHOK SAMACHAR : नहीं रही कमला बाई वर्मा, उठावना आज, पढ़े खबर

MP44NEWS September 23, 2024, 12:46 pm Technology

स्व. किशनलाल वर्मा की धर्मपत्नी एवं मधुसुदन, हरीश, धर्मेंद्र की माताजी एवम केशव, जीतेंद्र की काकीजी, एवम सुनील, अनिल की ताईजी और मनोज, रोहित, रवि, हिमांशु, दीपू (रजनीकांत), विशाल, नितेश, लकी, आयुष की दादीजी एवं अक्षत, अवि, आरव, मारुति, अद्विक की परदादी श्रीमती कमला बाई जी वर्मा का स्वर्गवास 21 सितम्बर को हो गया है, जिनका उठावना आज 23 सितम्बर, सोमवार को सायं 4 बजे जैन स्थानक भवन, पुलिस चौकी के पास, नीमच सिटी पर रखा गया है। शोकाकुल - वर्मा (गुर्जर) परिवार, नीमच सिटी

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });