उज्जैन - में सड़क पार करते समय 5 साल की मासूम हार्वेस्टर की चपेट में आ गई। हार्वेस्टर के तीन पहिए उसे कुचलते हुए निकल गए। बच्ची ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसा शनिवार देर शाम हुआ। इसका सीसीटीवी फुटेज सोमवार को सामने आया है। मामला जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर बड़नगर का है। भाटपचलाना थाना क्षेत्र के रुणीजा गांव में वंशिका पाटीदार परिवार के साथ रहती थी। उसका घर सड़क किनारे है। शनिवार रात करीब 9 बजे वंशिका ने खेलते हुए सड़क क्रॉस की। कुछ ही देर में वह सड़क की दूसरी तरफ से वापस लौटी। इसी दौरान सड़क से गुजर रहे हार्वेस्टर की चपेट में आ गई। लोग ड्राइवर को रोकते, इससे पहले बच्ची के सिर पर दूसरा पहिया भी चढ़ गया। घटना के बाद हार्वेस्टर का चालक भाग निकला।