SHOK KHABAR : नहीं रहे रविंद्र कुमार शर्मा, परिवार में शोक की लहर, उठावना बुधवार को, पढ़े खबर

MP 44 NEWS December 6, 2022, 6:57 pm Technology

मेरे एवं स्व.रमेशचंद्रजी शर्मा (हरि भाई) व स्व.रमेशजी शर्मा (पहलवान साहब) के लघु भ्राता एवं महेश , मुकेश के बड़े भ्राता, गुणवंत ,कीर्ति , दीपक के चाचाजी व विनायक, युवराज ,धनंजय ,आदित्य,एवं कुशाग्र के दादाजी एवं अविनाश के पूज्य पिताजी श्री रविंद्र कुमार जी शर्मा (सुपुत्र स्व. औंकारलाल जी शर्मा साइकिल वाले )का देवलोकगमन 5.12.2022 को हो गया , जिनका उठावना आज 7.12.2022 को शाम 4 बजे अग्रवाल पंचायत भवन बारादरी महू रोड नीमच पर रखा गया है।

शोकाकुल
देवानंद शर्मा एवं समस्त पंचोली परिवार मो.9907707676
फर्म
आर सी शर्मा एंड कंपनी
कीर्ति एजेंसीज
श्री पंचोली एंटरप्राइजेस
जी ज्योतिष
महिलाओं की बैठक का समय निज निवास शाम 3 से 5 बजे रखा गया है।
उपरोक्त जानकारी पत्रकार मुकेश पाटनर ने दी

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });