BIG_NEWS : जीरन तहसीलदार श्री गर्ग ने इस गांव में अतिक्रमण हटवाकर रास्ता खुलवाया, कलेक्टर के निर्देशन में राजस्व टीम ने की प्रभावी कार्रवाई , पढ़े खबर

MP44NEWS October 5, 2024, 3:17 pm Technology

नीमच - ग्राम हरवार मे शासकीय तलाई की पाल पर दबंगाइयो के द्वारा रोडियाँ डालकर अतिक्रमण कर रखा था जो बार बार नोटिस देने के बाद भी अपना अतिक्रमण नही हटा रहे थे। उक्त अतिक्रमण के कारण न केवल तलाई का पानी गंदा हो रहा था बल्कि ऐसे किसान जिनके खेत तलाई के पार स्थित थे तथा पाल ही एकमात्र रास्ता था, को उक्त दबंगाइयो के द्वारा रोक दिया था जिससे किसान खेतो मे पड़ी सोयाबीन तक नही ला पा रहे थे। शुक्रवार को पंचायत सरपंच सहित कई ग्रामवासी तहसील कार्यालय जीरन पहुँचे तथा तहसील दार नवीन गर्ग को समस्या से अवगत करवाया। तहसीलदार नवीन गर्ग द्वारा तत्काल एक राजस्व की टीम गठित कर नायब तहसील दार कमलेश डुडवे को उक्त अतिक्रमण हटाये जाने के निर्देश दिये। नायब तहसीलदार कमलेश डुडवे, राजस्व निरीक्षक योगेश चोपड़ा एवं पटवारी गोविंदसिंह परिहार के द्वारा उक्त अतिक्रमण हटाया जाकर रास्ता चालू करवाया गया।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });