मंदसौर व नीमच जिले के करीब 75 हजार डिफॉल्टर किसानों को सोसायटियों से नकद खाद मिलना शुरू हो गया है। सीएम ने गौरव दिवस पर गुरुवार को मंच से इसकी घोषणा की थी। इसके बाद प्रशासन ने नियमों में बदलाव िकया। मंदसौर जिले के 51 हजार 468 व नीमच जिले के 22 हजार 455 डिफॉल्टर किसानों को राहत मिलेगी। मंदसौर जिले में प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्थाओं में कुल 1 लाख 59 हजार 147 और नीमच जिले में 74 हजार 923 सदस्य हैं।
इसमें मंदसौर में 51 हजार 468 व नीमच में 22 हजार 455 सदस्य डिफाॅल्टर की श्रेणी में हैं। सोसायटियों में डिफॉल्टर किसानों को नकद में खाद नहीं दिया जा रहा था। हालांकि प्रशासन ने राहत देने जिले में नकद उर्वरक केंद्र बनाए लेकिन केंद्रों की दूरी होने के कारण किसानों को 2 बैग यूरिया के चलते कई किमी दूर आना पड़ रहा था। गुरुवार को गौरव दिवस के दाैरान कार्यक्रम में सीएम शिवराजसिंह चौहान ने मंच से घोषणा की। कहा यूरिया खाद के लिए प्रशासन नकद केंद्र बढ़ाएं या सोसायटियों में नकद से खाद प्रदान किया जाए। सोसायटी प्रबंधकों के अनुसार सोसायटियों में आदेश शुक्रवार दोपहर बाद पहुंचे। शनिवार से प्रक्रिया शुरू होगी।
गुरुवार को खाद के संबंध में मंच से सीएम ने कहा कैबिनेट में हम प्रस्ताव ला रहे हैं। डिफॉल्टरों का ब्याज भरवाना है, क्योंकि मैंने उस समय कहा था कमलनाथ ने कर्जे के नाम पर जो बोझ लोगों के सिर पर रख दिया था, उसे कम करने के लिए ब्याज भरेंगे। योजना बन गई है और कैबिनेट में आ रही है।
डिफॉल्टरों को खाद वितरण के लिए कम केंद्र क्यूं, ज्यादा बनाओ। 50 किमी दूर से आए और दो बोरी ले जाए, फिर दो बोरी के लिए किसान दोबारा आए। आज ही मैं फैसला कर रहा हूं कि या तो पर्याप्त मात्रा में केंद्र बनाएं या साेसायटी पर ही डिफॉल्टर किसानों को नकद में खाद प्रदान कर दिया जाए। नियम- प्रक्रिया जनता की सुविधा के लिए हैं। मुझे यह समझ नहीं आता कि पैसे से खाद खरीद रहें, अब दूसरी जगह भेजेंगे तो वहां भी पैसे गिनेंगे तो फिर सोसायटी से ही पैसा लेकर खाद दें दो, क्या दिक्कत है।
डिफाॅल्टर किसानों को नकद खाद मिलेगा
उपायुक्त सहकारिता राजेंद्र सिंह कनेश ने बताया समितियों से डिफाॅल्टर किसानों को नकद पर खाद मिलेगा। प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियां केवल अपने कार्य क्षेत्र से संबंधित डिफाल्टर सदस्य किसानों को ही पंजी संधारण कर खाद का वितरण करें। इस संबंध में निर्देश दे दिए हैं।
उर्वरक स्टॉक
यूरिया 2884
डीएपी 1273
एमआेपी 471
एनपीकेएस 1666
एसएसपी 7441
(जानकारी मीट्रिक टन में व 9 दिसंबर 2022 की स्थिति में)
आज दलौदा से मिलेगा 2 हजार मीट्रिक टन यूरिया
जिले के भानपुरा- गरोठ क्षेत्र में पहली तो अन्य क्षेत्रों में दूसरी या तीसरी फसल सिंचाई का कार्य जारी है। कृषि विकास विभाग के उपसंचालक डॉ एके बड़ोनिया ने बताया शनिवार काे दलौदा रैक से जिले को 2 हजार मीट्रिक टन यूरिया प्राप्त होगा, जो जरूरत वाले केंद्रों पर पहुंचाया जाएगा।