SHOK SAMACHAR : नहीं रहे गोपाल शर्मा, परिवार में शोक की लहर, उठावना शनिवार को, पढ़े खबर

MP 44 NEWS December 10, 2022, 12:16 pm Technology

नीमच। रमेशचन्द्र शर्मा के बड़े भाई, दीपेश (हाईकोर्ट एडवोकेट), रितेश, हेमेन्द्र (चिंटू पत्रकार) के पिताजी एवं राहुल, संदीप, कुणाल के ताऊजी व शौर्य, दक्ष, पार्थ के दादाजी गोपाल शर्मा का स्वर्गवास दिनांक 08.12.2022 गुरूवार को हो गया है, जिनका उठावना दिनांक 10.12.2022 शनिवार को शाम 4.00 बजे श्री नाथ मैरिज गार्डन (पुरानी गोपी ऑयल मिल, नृसिंह मंदिर के पास), नीमच सिटी, नीमच पर रखा गया है। उपरोक्त जानकारी पत्रकार मुकेश पार्टनर ने दी।

शोकाकुल- समस्त शर्मा परिवार, नीमच

फर्म- न्यू आजाद इंजीनिरिंग नीमच
शर्मा कृषि फार्म, नीमच

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });