NEWS : इनरव्हील डायमंड ने वृद्धाआश्रम को दी हीटर की सौगात, पढ़े खबर

MP44NEWS October 19, 2024, 4:31 pm Technology

नीमच - इनरव्हील डायमंड नीमच सेवा गतिविधियों की श्रृंखला में संस्था द्वारा स्थानीय रेडक्रॉस वृद्धाआश्रम पर दैविक के जन्मदिन के अवसर पर अजय (एडवोकेट) खुशबू सैनी के सौजन्य से जिला अस्पताल के सामने रेडक्रॉस वृद्धाआश्रम पर चार हीटर भेट किये। साथ ही मिठाई कपड़े,नमकीन भी दिए। क्लब द्वारा जब यह प्रकल्प किया तो वहाँ उपस्थित वृहद जनों के चेहरों पर ख़ुशी झलक उठी। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष पूजा खण्डेलवाल,क्लब सचिव अर्पिता जिंदल,नीतू पाटीदार,पूजा गर्ग उपस्थित थे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });