KHABAR : सूचना ना फ़ोन,अचानक दोस्त से मिलने पहुंचे वित्त मंत्री, आखिर कौन है वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा का नीमच में जिगरी दोस्त देखे खास रिपोर्ट

MP 44 NEWS December 12, 2022, 7:59 pm Technology

नीमच में सोमवार को एक वाक्या हुआ, प्रदेश के वित्त एवं वाणिज्य कर मंत्री जगदीश देवड़ा अचानक नीमच पहुंचे और शहर से बाहर एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद बिना किसी फॉलो ,फोन और सूचना के अपने पुराने मित्र कैलाश नामदेव से मिलने रीगल टेलर्स पहुंच गए। जिस वक्त मंत्री जी पूर्व पार्षद कैलाश नामदेव के निवास पर मिलने पहुंचे उस वक्त उनकी दुकान और घर पर ना तो श्री नामदेव थे ना उनके बेटे विकास ऐसे में बिना किसी को फोन किए घर पर पानी पिया और छोटे बेटे से हालचाल जाना और वापस गाड़ी में बैठने लगे तभी कैलाश नामदेव और उनके बेटे विकास आ गए। दोनों मंत्री जी से चाय का आग्रह करने लगे लेकिन उन्होंने आग्रह को टाल दिया। श्री देवडा कैलाश नामदेव से गले मिलकर बेहद भावुक हुए। हंसी ठहाके लगाते हुए कुछ मिनट बात की और फिर रवाना हो गए। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा और कैलाश नामदेव बहुत पुराने मित्र हैं जब भी देवडा नीमच आते है वे अपने मित्र से मिलने नहीं भूलते।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });