KHABAR : कुचबंदिया समाज मध्यप्रदेश सामूहिक निशुल्क विवाह सम्मेलन को लेकर सिवनी मालवा में बैठक हुई संपन्न, पढ़े खबर

MP44NEWS October 21, 2024, 4:47 pm Technology

मध्यप्रदेश - कुचबंदिया समाज मध्यप्रदेश सामूहिक निशुल्क विवाह सम्मेलन को लेकर सिवनी मालवा में बैठक संपन्न हुई जिसमें सिवनी मालवा कुचबंदिया समाज द्वारा आगामी कार्यक्रम को लेकर मंथन किया गया दिनांक 2 फरवरी 2025 का फैसला लिया है रोहित ने बताया कि पुर्व में जिस तरह 2019 में निशुल्क विवाह सम्मेलन में सभी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी उसी तरह आने वाले विवाह सम्मेलन में चढ़ बढ़ कर हिस्सा लेंगे सम्मलेन की तैयारी में जुट जाएंगे और 2 फरवरी 2025 के कन्या विवाह सम्मेलन को ऐतिहासिक महत्व देने का प्रयास करेगें विवाह सम्मेलन के मुख्य कार्यक्रता रोहित कुचबंदिया ने बताया है कि विवाह सम्मेलन में समाज का भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है मध्य प्रदेश कुचबंदिया समाज द्वारा विवाह सम्मेलन में शामिल होने वाले जोड़े प्राप्त ज्यादा संख्या में हो सकते हैं साथ ही समाज सेवियों द्वारा राशि लिखवा दी गई है सर्व प्रथम विजय कुचबंदिया सिवनी मालवा द्वारा 21000 हजार रूपए दुर्गा कुचबंदिया 11000 हजार रूपए भोपाल जिला अध्यक्ष जीतू संकत 11000 हजार ,रूपए हरदा से समाज सेवी राजेश राजवंशी कुचबंदिया 5100 सो, करेली से समाज सेवी ब्रजेश ठाकुर 5100 सो, गुड्डू गोहर कुचबंदिया 5100 सो इटारसी युवा संगठन 5100 सो हरदा अमन चौहान 2100 सो कमलेश राजवंशी 1100 सो शीतल कुचबंदिया 1100 सो इटारसी राजेश कुचबंदिया 2100 सो, कमलेश खताविया 1100 सो संदेश कुचबंदिया 2100 सो धर्मराज कुचबंदिया 11000 हजार राजकुमार कुचबंदिया 2100 विक्रम कुचबंदिया 5100 सो राहुल कुचबंदिया 1100 सो शुभम कुचबंदिया 1100 सो विरु कुचबंदिया 2100 सो विशाल कुचबंदिया 1100 सो आजाद कुचबंदिया 5100 सो राज कुचबंदिया 5100 सो बहादुर कुचबंदिया 2100 सो गब्बर कुचबंदिया 2100 सो आनंद पहलवान 2100 सो ओम कुचबंदिया 1100 सो शिकंद्र, सन्नी गोहर 2100 सो दीपक कुचबंदिया 2100 सो अशोक कुचबंदिया 2100 सो महेश कुचबंदिया 3100 सो मंगेश कुचबंदिया 2100 सो संतोष कुचबंदिया 1100 सो बबलू कुचबंदिया 2100 सो रिंकू कुचबंदिया 2100 सो

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });