नीमच - शहर मे लम्पी बिमारी धीरे धीरे अपने पैर पसार रही है गऊ सेवा दल टीम के मुताबिक शहर मे अभी तक चार से पांच गौ वंश इस बिमारी से पीड़ित मिले है जिसमे से एक की मृत्यु हुई है वह बंगला न, 60 के रहवासी की थी जिसकी जानकरी गऊ सेवा दल टीम को मिली हमने इसकी जानकारी नपा, के एचो दिनेश टांक को दी की एक लम्पी वायरस से बिमारी से पीड़ित गौ वंश की मृत्यु हो गई है इसको अगर कही खुल्ली जगह डाला तो इससे और स्थान पर फेलेगी जिसके बाद एचो साहब ने तत्काल जेसीबी भेजी और गड्डा खुदवा कर गड़वाई नाले के पास गऊ सेवा दल टीम को लम्पी से पीड़ित किसी गौ वंश की सूचना मिलती है तो उसके मालिक का पता लगाकर आईसोलेट करवा रही है और लगातार प्रशासन को भी अवगत करवा रही है ताकी इस बिमारी को फैलने से रोक सके गऊ सेवा दल टीम के सदस्य मितेश अहीर द्वारा नपा, के एचो को अवगत करवा कर लम्पी से पीड़ित गौ वंश को भूमि गत करवाया इसी दौरान इन्दिरा नगर से सूचना मिली की एक बछड़ा चार दिनो से एक ही जगह खड़ा हुआ है कुछ खा पी नही रहा है टीम के सदस्य मोके पर पहुंच कर देखा तो बछड़ा लम्पी बिमारी से पीड़ित था जिसे रेस्क्यू कर आईसोलेट सेन्टर पर लाए जहा उपचार जारी गऊ सेवा दल टीम सभी गौ पालको से अपील करती है की अपने सभी पशुओ को वैक्सीनेशन करवाए