KHABAR : महामाया मोड़ी माताजी की आस्था बरकरार, भंडार से निकली 2 लाख से अधिक की राशी, पढे खबर

MP44NEWS October 25, 2024, 1:47 pm Technology

जावद - समीप ग्राम मोडी के पास श्री महामाया मोड़ी माताजी माताजी मंदिर पर आज प्रातः 11 बजे भंडार (दान पात्र) खोला गया। संस्थान के अध्यक्ष मुकेश पाटीदार उपरेडा, कोषाध्यक्ष युवराज सिंह राठौड़, सचिव वीरम सिंह सिसोदिया, कार्यालय प्रमुख सुंदरलाल व्यास एवं हल्का पटवारी दीपक बनोधा , राजेश पाटीदार घनश्याम राठौर कोमल सिंग नेपाल लाला पंवार समरथ सेन पाटीदार लाइनमैन , राजू राठौर, शांतिलाल चौकीदार की उपस्थिति में खोला गया जिसमें प्राप्त राशि रुपए प्राप्त हुए। समाजसेवी मंगल राठौर ने बताया यह भंडार एक माह 10 दिन में खोला गया।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });