NEWS : वार्ड नं 8 भगवानपुरा में चला सफाई अभियान, मांगलिक भवन के चारों ओर फैले कुड़े कचरे एवं छोटी बड़ी झाड़ियों को कटवाकर उबड़-खाबड़ जमीन का किया गया समतलीकरण, पढ़े खबर

MP44NEWS October 26, 2024, 1:28 pm Technology

नीमच - देश के स्वच्छता महा अभियान व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के सपनों का साकार भारत को लैकर मुख्य नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चौपड़ा के मार्ग दर्शन में वार्ड क्रमांक 8 के पार्षद व कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालिंटियर भाजपा) के प्रदेश संगठन मंत्री दुर्गा शंकर दंशाणा के नेतृत्व में वार्ड क्रमांक 8 भगवानपुर मांगलिक भवन में जेसीबी के माध्यम से मांगलिक भवन के चारों ओर फैले कुड़े कचरे एवं छोटी बड़ी झाड़ियों को कटवाकर उबड़-खाबड़ जमीन को समतलीकरण किया गया साथ ही वार्ड के दरोगा शिव पारचे ओर उनकी टीम द्वारा वार्ड की नालियों एवं छोटी बड़ी गलियों की सुचारू रूप से सफाई करवाई गई ! इस अवसर पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालिंटियर भाजपा) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंद्रशेखर जायसवार, प्रदेश संगठन मंत्री दुर्गा शंकर दंशाणा (पार्षद वार्ड नं 8), कार्य वाहक जिला अध्यक्ष समरथ राठौर,भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा अध्यक्ष पवन कुमार भील, भाजपा अनुसूचित मोर्चा मंडल अध्यक्ष मोहन यादव, राज्य सफाई कर्मचारी मोर्चा संबंध भारतीय मजदूर संघ जिला अध्यक्ष रोहित नरवाले, तहसील अध्यक्ष हिरालाल भील, अखिल भारतीय वनवासी ग्रामीण मजदूर महसंघ औधोगिक ईकाई भारतीय मजदूर संघ जिला अध्यक्ष सुरेश भील, समाज सेवी नानू भील आदि उपस्थित रहे!

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });