नीमच - अत्यंत दुःख के साथ सूचित करने में आता है कि हमारे भ्राता स्वर्गीय हरिशंकर जी अजमेरा के छोटे भाई, ललित के काका जी व शोभित (सिक्की अजमेरा) के पिताजी, कान्हा व केरव के दादाजी रमेश अजमेरा (सुपुत्र स्वर्गीय शिवनाथ जी अजमेरा) का देवलोक गमन दिनांक 01 नवंबर 2024 को हो गया है जिनका उठावना दिनांक 3-11-2024, रविवार दोपहर 1:00 बजे माहेश्वरी भवन, वीर पार्क रोड़, नीमच पर रखा गया है। ससुराल पक्ष देवपुरा परिवार, इंदौर का उठावना भी संयुक्त रहेगा। शोकाकुल- कैलाशचंद्र, जगदीशचंद्र, गोपाल, राजेश, प्रदीप अजमेरा एवं अजमेरा परिवार (कनेरा वाले) ससुराल पक्ष देवेंद्र, नीरज देवपुरा एवं देवपुरा परिवार, इंदौर प्रतिष्ठान सोहनलाल शिवनाथ अजमेरा स्टेशन दलाल, नीमच पुरूषों एवं महिलाओं की प्रतिदिन की बैठक 4 बजे से 7 बजे शाम तक निज निवास, भोलाराम कम्पाउंड, नीमच पर रखी गई है।