चीताखेड़ा - मध्यप्रदेश की अंतिम सीमा पर स्थित राजस्थान का जलोदिया केलुखेडा में आगामी दिवस नए साल की 2 जनवरी 2025 को प्रीमियर लीग ( जे.के.पी.एल.) सीजन -2 के तत्वावधान में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजित होने जा रहा है। जिसकी तैयारियां जोरों पर चल रही है। उपरोक्त जानकारी सामाजिक कार्यकर्ता क्रिकेटर विकास जाट जलोदिया केलुखेडा ने प्रेस विज्ञप्ति में देते हुए बताया है कि इस क्रिकेट टूर्नामेंट में राजस्थान के छोटीसादड़ी और मध्य प्रदेश के जीरन तहसील की क्रिकेट टीमों के खिलाड़ी भाग लेंगे। 10 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट नए साल में आगामी दिवस 2 जनवरी 2025 से प्रारंभ होगा। जिसमें फायनल मेंच विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार एक लाख 101 रुपए और उपविजेता टीम को 51 हजार 101 रुपए पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इस क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने वाले सभी टीमों के खिलाड़ीयों को आयोजक संस्था द्वारा टी-शर्ट प्रदान की जाएगी। टूर्नामेंट में 10 टीमें भाग लेंगी और इसमें ऑनर फिस 25 हजार रुपए तय की गई है। दीपक जाट 7073547478, पप्पू जाट 9680050492 नंबर पर इच्छुक टीमों के खिलाड़ी अपना पंजीयन करवा सकते हैं। विकास जाट ने बताया कि इस टूर्नामेंट प्रचार प्रसार हेतु कल दिवस 5 नवंबर 2024 मंगलवार को बेनर होर्डिंग और पोस्टर का विमोचन किया जाएगा।