BIG_NEWS : यूपी पुलिस की कार ट्रक से टकराई, एसआई सहित 2 सिपाही घायल, अस्पताल में कराया भर्ती, पढ़े खबर

MP 44 NEWS December 1, 2024, 3:05 pm Technology

इंदौर - विजयनगर इलाके में अल सुबह तेज रफ्तार कार एक ट्रक में जा घुसी। बताया गया है कि ट्रक चौराहे से क्रॉस हो रहा था। तभी वहां से कार भी तेज रफ्तार निकल रही थी। कार में उतर प्रदेश पुलिस के एसआई और दो सिपाही बैठे थे। सभी को मामूली चोट आई, जिन्हें निजी अस्पताल भेजा गया हैं। पुलिस ने बताया कि घटना विजय नगर चौराहे की है। यहां पर रविवार करीब साढ़े चार बजे के लगभग सड़क हादसा हो गया। जिसमें उत्तर प्रदेश पासिंग कार नंबर UP 92 AP 8722 तेज रफ़्तार से एबी रोड की तरफ आते हुए चौराहा पार कर रहे ट्रक नंबर MP 09 HG 8283 में आगे की तरफ से जा घुसी। जिससे कार के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, आसपास मौजूद लोगों ने कार में बैठे एक एसआई और दो कांस्टेबल को बाहर निकाला, उनकी कार में नमकीन के पैकेट रखे हुए थे। पुलिस की गाड़ी से तीनों को अस्पताल भेजा गया। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद एसआई कार में अपनी पिस्टल ढूंढ रहे थे। जो बाद में उन्हें कार की सीट पर मिल गई, पुलिस ने ट्रक और कार जब्त की हैं।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });