नीमच - श्रमिक संपर्क अभियान को लेकर निरंतर वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ संबंध भारतीय मजदूर संघ के द्वारा चलाए जा रहे श्रमिक संपर्क अभियान में आज नया बाजार भौजू चौराहे पर वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ के बेनर तले केंप लगाकर श्रमिक मजदूर भाईयों एवं मजदूर बहनें मातृ शक्तियों को श्रमिक मजदूरो के हक ओर अधिकारों की जानकारी से अवगत कराते हुए वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ के द्वारा शासन प्रशासन से मजदूर हित में करायें गये कार्यों के पत्रक वितरण कर मजदूरों द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दर्ज कर श्रमिक संपर्क अभियान चलाया गया ! इस अवसर पर वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ के जिला महामंत्री चंद्रशेखर जायसवार, जिला उपाध्यक्ष दुर्गा शंकर दंशाणा,जिला सचिव मोहन यादव,समाज सेवी चंद्रप्रकाश (मोमु) लालवानी,दिलीप लालवानी,केसरिया हिंदू वाहिनी गौरक्षा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विशाल घेंघट,पत्रकार मुकेश चौहान,जयराम दसानी ओर कई पुरुष व महिला मात् शक्तियां उपस्थिति रही !