धनगर गायरी समाज की भव्यतम निकलेगी शोभायात्रा, भगवान देवनारायण का मनेगा जन्मोत्सव, हजारो समाजजन जुटेगे, भगवान देव की होगी जय-जयकार, पढे़ खबरः

January 31, 2023, 6:08 pm Technology

नीमच धनगर गायरी समाज द्वारा परंपरागत भगवान श्री देवरानारायण का 1111वां जन्मोत्सव बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ समस्त जिला गायरी समाज द्वारा मनाया जाएगा। इसके साथ ही विशाल शोभायात्रा रविवार 05 फरवरी को शहर के प्रमुख मार्गो से होते ही पुनः नीमच सिटी में समापन होगा। कार्यक्रम का आगाज नीमच सिटी देवनारायण मंदिर कोर्ट मोहल्ला से होगा। जहां पर प्रसादी और प्रीतिभोज का भी आयोजन किया जाएगा। भव्य शोभायात्रा सुबह 09 बजे शुरू होगी। जिसका समापन दोपहर तीन बजे किया जाएगा।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });