घर घर,द्वार द्वार राजा कैथवास का धुंआधार चुनावी प्रचार डिजिटल बनेगी ग्राम पंचायत जागोली बहेगी विकास की गंगा पढे खबर

रवि राठौर की रिपोर्ट June 16, 2022, 4:13 pm Technology

नीमच घर - घर, द्वार-द्वार राजा कैथवास का धुंआधार चुनावी प्रचार डिजिटल बनेगी ग्राम पंचायत जागोरी - बहेगी विकास की गंगा त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर दावेदारी-उम्मेदवारी की कश्मकश भरी जंग जारी है। नीमच में अब चुनावी मुकाबला और भी दिलचस्प हो गया। इसी बीच ग्राम पंचायत जागोरी से युवा उम्मीदवार राजा कैथवास ताल ठोक रहे है। इस नवीन ग्राम पंचायत को डिजिटल पंचायत बनाने का संकल्प युवा भावी नेता श्री कैथवास ने अपने घोषणा पत्र में जारी किया है। राजा कैथवास का चुनावी चिन्ह ग्लास है और अहम मुद्दे गांव में पंचायती भवन, मूलभूत सुविधा सड़क, नाली, पानी, स्ट्रीट लाईट और क्रषी से जुडे मुद्दे है। गांव-गांव, गली, गली राजा कैथवास का अलसुबह से लेकर सूरज ढलने तक ग्रामीणो से मिलनसारी जारी है और समर्थन और विश्वास ग्रामीणो का मिल रहा है। राजा कैथवास का कहना है की जिस तरह मुझे समर्थन मिल रहा है। मेरा वादा है की मे इस पर खरा उतरूंगा और क्षेत्र में विकास की गंगा बहांउगा। जागोरी, तेलनखेडी और अरनिया में क्षेत्रवासियो का प्रेम उमड रहा है। जिस से जीत सुनिश्चित दिखाई दे रही है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });