नीमच। जन नायक सावित्री देवी फुले समाज विकास संस्था इंदौर के द्वारा सैनी माली समाज जिला नीमच के के युवा छात्र छात्राओं एवं युवाओ के लिए राज्य स्तरीय केरियर मार्ग दर्शन सेमिनार स्वरोजगार एवं संस्कार कार्यक्रम का आयोजन टाउन हाल में आयोजित किया गया जिसमे बाहर से आए अतिथि ने बच्चो को मार्ग दर्शन दिया बताया की हमे पढ़ाई करके केसे आगे बडना है 10th और 12th ke बाद आगे क्या करे किस मार्ग पर जाना है वह सभी पहले ही तहत करे जिससे की भविष्य उज्जवल हो सके केसे हमे पड़ लिखा कर शासकीय नोकरी में जाना हे केसे हम अलग अलग फील्ड में अपनी प्रतिभा निखार सके आदि की प्रकार का मार्ग दर्शन दिया गया सम्मान समारोह कार्यक्रम में विधायक दिलीप सिंह परिहार, भाजपा जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार, संतोष चोपड़ा, महेंद्र भटनागर, आदि कई अ…