KHABAR: ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रालियां ले रही जान, मात्र 100 रुपए लेकर लोगों की जान को खतरे में डाल रहे है जिम्मेदार, कब तक आर्थिक स्वार्थ के पीछे यातायात नियमों को ताक में रखकर करेंगे काम, जिला प्रशासन कब करेगा कार्यवाही, पढ़े खबर

MP44NEWS March 23, 2025, 1:15 pm Technology

नीमच/ जावद- शुक्रवार को सिंगोली तहसील में ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली से हुए दर्दनाक हादसे में दो युवा मौत के आगोश में समा गए वहीं एक का गंभीर हालात में इलाज चल रहा है। यहां विचारणीय है कि आखिर इस घटना का जिम्मेदार कौन है ? कौन जिम्मेदार है जिसके इशारों पर यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रालियां बेखौफ यमराज के रूप में सड़कों पर निकलती है। इन पर कार्यवाही करने वाले कहा छिपे बैठे है। ये लोग वो है जो अपने निजी स्वार्थ के चलते निर्दोष लोगों की जान को खतरे में डालने का काम कर रहे है। भाजपा के राज में रिश्वत खोरी बढ़ती जा रही है। सारे नियम कायदों को ताक में रखकर काम हो रहा है। जिला प्रशासन भी मिल दर्शक बने बैठा है जिससे हालात बदतर हो रहे है। भाजपा के राज में ऐसे जिम्मेदार विभाग के ऐसे कौन से जिम्मेदार लोग और वो किसके संरक्षण में 100-100 रुपए लेकर ओवरलोड वाहनों को सड़को पर निकलने दे रहे है। यह सभी यक्ष प्रश्न है जिसका जवाब आमजन को मिलना ही चाहिए। दोषियों पर कार्यवाही कौन करेगा या प्रशासन मूक दर्शक बन देखता रहेगा। इस संबंध में प्रदेश कांग्रेस सचिव व पूर्व जनपद अध्यक्ष सत्यनारायण पाटीदार ने कहा कि राजस्थान के कांस्या व आसपास क्षेत्रों से भारी वजन लिए ट्रैक्टर ट्रालियां आती है, सारी ट्रालियां ओवरलोड रहती है।ट्रैक्टर में पत्थर सहित अन्य भारी सामान ओवरलोड भरकर लाते है। जो ट्रैक्टर की कैपेसिटी से चार गुना अधिक होता है । ट्रैक्टर मालिक व ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर के पीछे जिस ट्राली का उपयोग करते है या करवाते है वो डबल टायर पर लगने वाली ट्रॉली होती है। जबकि वो ट्रैक्टर ट्रॉली व्हीकल एक्ट के तहत आरटीओ नियम के तहत सड़क पर चलने लायक नहीं होती है। डबल पहियों पर चलने वाली ट्रॉली को सड़क पर चलाने का अधिकार भी नहीं है। ट्रैक्टर वाले इतना ओवरलोड भरकर लाते है कि आगे वाले टायर काम भी नहीं करते है। उसके बाद भी इतना भारी भरकम वजन भरकर रोजाना लाने ले जाने का काम कर रहे है। जावद विधानसभा में रोजाना मौत का खेल देखा जा सकता है। जिस मार्ग पर ये ओवरलोड ट्रैक्टर चलते है उस मार्ग पर आने जाने वाले की जिंदगी रोजाना दांव पर लगी रहती है। सत्यनारायण पाटीदार ने कहा कि सिंगोली, रतनगढ़, डीकेन, सरवानिया महाराज, व नीमच विधानसभा के मालखेड़ा फ़टे पर ओवरलोड ट्रैक्टर निकलते अधिकतर देखा जा सकता है। यह सब पुलिस की आंखों के सामने होता है लेकिन उनमें कुछ पुलिस वाले निजी स्वार्थ के चलते उन पर कार्यवाही नहीं करते और उनको थोड़े से आर्थिक लाभ के चक्कर में जाने देते है। इसके लिए जो भी जिम्मेदार विभाग है और उसके जिम्मेदार अधिकारी, कर्मचारी है जिनकी आंखों के सामने ये खतरों का खेल होता है उन पर कोई असर होते नहीं देखा गया है। सिंगोली, रतनगढ़, डीकेन, सरवानिया महाराज में तो ओवरलोड ट्रैक्टर वाले रोजाना पुलिस चौकी व पुलिस वालो के सामने से ये बेखौफ हो निकलते है। लेकिन पुलिस वाले अपनी आर्थिक स्वार्थ सिद्धि के लिए आमजन की जान जोखिम में डाल रहे है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });