राजा कैथवास पर दिल खोल कर प्यार लूटा रही ग्राम पंचायत जगोली की जनता, उम्मीदवारी से ग्रामीण संतुष्ट, विकास को लेकर रखा अपना पक्ष पढे खबर

विक्रम मेघवाल June 18, 2022, 12:20 pm Technology

जैसे_जैसे मतदान का समय नजदीक आता जा रहे है, वैसे _वैसे चुनावी जंग रफ़्तार पकड़ती नज़र आ रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में उम्मीदवारों को लेकर ग्रामीण दिल खोल कर अपनी बेबाक राय रख रहे है। एमपी 44 की टीम जब ग्राम पंचायत जागोली पहुंची तो वहा अनोखा नजारा देखने को मिला। सादगी भरे अंदाज में ग्रामीणों से मिल रहे उम्मीदवार राजा कैथवास को लेकर ग्रामीण संतुष्ट नजर आए। ग्रामीणों का कहना है की उनका उम्मीदवार पढ़ा लिखा शिक्षित योग्य है। ग्रामीणों की भावना समझने और विकास कार्य करवाने में सक्षम है। हम इन्हें पंचायत भेजना चाहते है ताकि ग्राम पंचायत में कच्ची सड़को का निराकरण हो। मिट्टी के मकान आशियानों में तब्दील हो। खस्ताहाल नालियों में निकासी हो, क्षेत्र की जनता कभी न प्यासी हो। सरकारी योजनाओं से सीधा जुड़ाव हो। यह कहना है क्षेत्र के ग्रामीणों का। इसी बीच क्षेत्रीय उम्मीदवार राजा कैथवास का कहना है की मेरी पहली प्राथमिकता गांव में साफ_सफाई, पीएम आवास के तहत बेआसरा लोगो को आवास मुहैया करवाना है। क्षेत्र में विकास की गाथा लिखना है और गांव को मुख्यधारा से जोड़ना है। निसंदेह ग्राम पंचायत जागोली की जनता मुझे क्रमांक ,2 कांच के ग्लास पर मोहर लगाकर आशीर्वाद देंगी।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });