तरुण बाहेती के समाजसेवा आ रही काम, वार्ड नम्बर 6 में तेज़ी से चल रहा नाम, कही फूलो की बारिश, कही फलों से तोल, माला पहनाकर स्वागत कर रही वार्ड की जनता, डोर टू डोर जारी जनसंवाद पढे खबर

दीपक खताबिया June 19, 2022, 6:41 pm Technology

कोरोना योद्धा और सामाजिक हित में बढचढ कर हिस्सा लेने वाले कांग्रेस नेता तरूण बाहेती का डोर-टू-डोर जनसंपर्क अभियान वार्ड क्रमांक छह में जारी है। कांग्रेस नेता तरूण बाहेती को ग्रामीणो का अपार समर्थन मिल रहा है। जिसकी खासी वजह सेवाभावी और जनहित के लिए गए काम है। श्री बाहेती को दौरा कार्यक्रम के दौरान ग्राम महुडिया में फलों से तोला गया और अपने लाडले नेता पर प्रेम लुटाया गया।तरूण बाहेती ने न सिर्फ ग्रामीण इलाके में बल्कि शहरी क्षेत्रो में भी कई विकास, जनहित और सेवा कार्य किए है। जिसमें मुख्य रूप से जिला अस्पताल में स्वास्थय समिति का सफल संचालन किया और गरीबो –बेआसरो को सहारा देकर उनका मुफ्त इलाज किया। प्रशासनिक प्रणाली से लडकर गरीबो को हक दिलाया और कोरोना योद्धा में ऑक्सीजन सिलेण्डर, राशन कीट और घर-घर खाना पहुंचाने का काम किया। इसके अलावा रक्तदान शिविर लगाकर सैकडो यूनिट रक्तदान कर जिंदगिया बचाई। यह काम श्री बाहेती न सिर्फ अपने वार्ड में कर रहे थे बल्कि नीमच जिले में अपनी सेवाए दे रहे थे। इन्ही सेवा भाव को देखने हुए कांग्रेस ने बिना लाग-लपेट के कांग्रेस अधिकृत प्रत्याशी वार्ड क्रमांक छह से घोषित कर दिया। जिसका खास असर यह हुआ की क्षेत्र की जनता इस बात का जश्न मना रही है। कांग्रेस नेता बाहेती का स्वागत कर रही है और जीतने की कामना कर रही है। जिला पंचायत वार्ड 6 से तरुण बाहेती ग्रामीण जनता से कह रहे है कि जिस तरह में आपका पहले सेवक था उसी तरह जीतने के बाद भी सेवक ही रहूंगा। आपकी इच्छा मुताबिक क्षेत्र में विकास किए जाएगें। सरकारी योजनाओ का लाभ दिलाया जाएगा। हर अधूरा कार्य पूरा होगा। विकास ही विकास की गंगा बहेगी।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });