गरोठ - गरोठ में एक साइबर ठग ने थाना प्रभारी हरीश मालवीय की पहचान का गलत इस्तेमाल कर व्यवसायी से 45 हजार रुपए ठग लिए। घटना 11 अगस्त सोमवार शाम करीब 5 बजे की है।
टीआई की आवाज में मांगे 45 हजार
व्यवसायी दिनेश कुमार धनोतिया को एक कॉल आया। दरअसल, कॉलर ने आवाज बदलने की तकनीक का इस्तेमाल किया। उसने खुद को थाना प्रभारी हरीश मालवीय बताया। ठग ने कहा कि उनके एक परिचित की तबीयत खराब है। इलाज के लिए तत्काल पैसों की जरूरत है।
बिना जांच व्यापारी ने ट्रांसफर किए 45 हजार
दिनेश ने बिना किसी जांच के एक खाते में 45 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। बाद में जब उन्होंने पैसे वापस मांगे तो ठगी का पता चला। थाना प्रभारी हरीश मालवीय ने घटना की पुष्टि की है।
टीआई ने बताया कि पुलिस ने साइबर सेल को पत्र लिखकर संबंधित खाते को फ्रीज करने की मांग की है। साथ ही लोगों से अपील की है कि वे अनजान नंबरों से आने वाली कॉल्स पर सतर्क रहें। किसी भी तरह की वित्तीय जानकारी साझा न करें।