नीमच नगरीय निकाय चुनाव का जनसंपर्क शुरू होते ही वार्डो में कोहराम मचा हुआ है। क्या कांग्रेस क्या भाजपा और क्या निर्दलीय सभी का जोरो शोरो से प्रचार शुरू हो गया है। इसी बीच वार्ड 12 में एक निर्दलीय प्रत्याशी शमीम बानो है। जिनका नाम तेज़ी से वार्ड में चल रहा है। वार्डवासी शमीम बानो के पक्ष में मजबूती से खड़े है। जिसकी खासी वजह क्षेत्र में जीत से पहले विकास कार्य है। खस्ताहाल सड़कों का निर्माण हो, वार्ड में पानी की समस्या हो, अंधेरे में जीवन गुजारने वाले वार्डवासियों के लिए चाहे स्ट्रीट लाइट हो। सबसे राहत देने का काम निर्दलीय प्रत्याशी ने किया है। सुख दुख की साथी शमीम बानो पर वार्ड की जनता ने विश्वास जताया है। जिसपर शमीम बानो अपनी जीत पर संतुष्ट नजर आई। शमीम बानो ने एमपी 44 न्यूज पर अपने चुनाव चिन्ह सिलाई मशीन पर मुहर लगाकर मतदान करने की अपील की है। सुनिए वार्डवासियों और प्रत्याशी की मुंह जुबानी