यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए परिवहन विभाग राजस्थान द्वारा जारी स्लीपर बसों के संचालन करने से पहले,पूर्व यह कार्य करवाना अतिआवश्यक रूप जरूरी है जिन बसों में यात्री सुरक्षा के संबंध में अनियमिता,लापरवाही पाई जाने पर वाहन, बसों को मौके पर ही परिवहन विभाग द्वारा चालान एवं सीज,बंद कर दी जाएगी
स्लीपर A/C,NOA/C बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों की सुरक्षा को लेकर
आप सभी से विशेष अपील है —
आप सभी राजस्थान प्रदेश ही नहीं देशभर में (स्लीपर बसों ) की पहचान और प्रतिष्ठा हैं।
आपकी मुस्कान, आपका व्यवहार और आपकी सतर्कता ही यात्रियों का विश्वास बढ़ाती है।