नीमच | अपर कलेक्टर बीएस कलेश ने बुधवार को रामपुरा का भ्रमण कर वहां मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण कार्य के प्रशिक्षण एवं पुनरीक्षण कार्य की प्रगति का जायजा लिया। एडीएम ने रामपुरा में शासकीय एवं निजी भूमि के बंटाकन कार्य की प्रगति की समीक्षा भी की। उन्होंने नवीन बंदोबस्त ग्रामों के बंदोबस्त कार्य नक्शा निर्माण कार्य की भी समीक्षा की। इस मौके पर तहसीलदार मगेद्र सिसोदिया, सहित राजस्व विभाग का अमलाऔर राजस्व निरीक्षक और पटवारी उपस्थित थे।