मोरवन में टेक्सटाइल फेक्ट्री के विरोध में उग्र प्रदर्शन करना नेताओं और ग्रामीणों को भारी पड़ता दिख रहा है। आंदोलन का नेतृत्व करने वाले नेता राजकुमार अहीर और पूरण अहीर को हिरासत में ले लिया गया है। सुबह फेक्ट्री के विरोध में महिलाओ ने पैदल मार्च निकाला था। इस दौरान भीड़ उग्र हो गई, निर्माणाधीन स्थल पर पथराव हुआ। प्रबन्धन की कार में भी तोड़फोड़ हुई। भीड़ उग्र होने लगी तब तक पुलिस बल के साथ प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंच गए। अब पुलिस ने सूचना संकलन के आधार पर तोड़फोड़ करने और भीड़ को आंदोलन के लिए उकसाने वालों की पहचान शुरू कर दी है। एसपी अंकित जायसवाल ने बताया कि आंदोलन को लीड करने वालों समेत33 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है। हरकत करने वाले और लोगों की भी पहचान की जा रही है। कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। फेक्ट्री मालिक की ओर से भी आवेदन दिया गया है। एमपीआईडीसी और फेक्ट्री मैनेजमेंट की तरफ से ग्रामीणों को समझाया गया था, उन्हें आश्वस्त किया गया था कि कोई पॉल्यूशन नहीं होगा। फिर भी भीड़ ने उग्र प्रदर्शन किया। सख्त कार्रवाई की जाएगी। इधर राजकुमार अहीर ने सोश्यल मीडिया पर संदेश डाला कि बीजेपी के इशारे पर मुझे गिरफ्तार किया गया है, इससे किसी को डरने की जरूरत नहीं। आप की लड़ाई हमेशा लड़ता रहूंगा। छोटी मोटी कार्रवाई से भयभीत होने वाला नहीं।