नीमच जिले में भी सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती एवं वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर स्मरणोत्सव मनाया जा रहा है। इस अवसर पर 10 नवंबर को प्रातः 9:00 नीमच में सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम होगा तत्पश्चात ग्राम धनेरिया कला से 9:30 बजे विशाल पदयात्रा आयोजित की जा रही है इस अवसर पर 10 नवंबर को शासकीय सीताराम जाजू कन्या महाविद्यालय नीमच, भारत माता चौराहा नीमच सुंदरम गार्डन नीमच एवं अंबेडकर चौराहा नीमच पर विभिन्न कार्यक्रम एवं सम्मेलन आयोजित किया जा रहे हैं उक्त कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए शुक्रवार को जिला पंचायत में जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्णव की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ ने विभिन्न जिला अधिकारियों को कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए विभिन्न दायित्व सोपेहै।
सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में 10 नवंबर को आयोजित होने वाली पदयात्रा की व्यवस्थाओं, रूट भ्रमण एवं आवश्यक समन्वय स्थापित करने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को आज 8 नवंबर को सुबह 10 बजे धनेरियाकला में पंचायत भवन के पास उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।
पदयात्रा धनेरिया क्लास से प्रारंभ होकर जाजू कन्या महाविद्यालय पहुंचेगी जहां पर सम्मेलन होगा तत्पश्चाप भारत माता चौराहा और सुंदरम गार्डन में भी कार्यक्रम आयोजित होंगे अंबेडकर चौराहा पर सामाजिक समरसता सम्मेलन एवं प्रदर्शनियों का आयोजन किया जाएगा। जिला पंचायत सीईओ वैष्णव ने संबंधित सभी जिलाधिकारियों को सोपे गए सभी दायित्वों का समय सीमा में निर्वहन करने के निर्देश दिए हैं