BIG_NEWS : नीमच का हुडको कालोनी और मोबाईल में चल रहा आईपीएल सट्टा, पुलिस को मिली पुख्ता सूचना तो हाथ लगा कैलाश उर्फ मोनू अग्रवाल, जांच के दौरान मिला लाखो का हिसाब, पढ़े खबर

MP44NEWS April 26, 2023, 12:37 pm Technology

पुलिस अधीक्षक नीमच अमित तोलानी एवं अति पुलिस अधीक्षक सुंदरसिंह कॅनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक फूलसिंह परस्ते के मार्गदर्शन में आदतत गुन्हे बदमाशों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान थाना प्रभारी नीमच कँट योगेन्द्रसिंह सिसोदिया के निर्देशन में

घटना का सक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि :- दिनांक 25.04. 23 को मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति हुडको कालोनी शिव मंदिर के पास नीमच में अपने एनराईड मोबाईल फोन से मुम्बई इंडियन विरूद्ध गुजरात टाइटन्स आईपीएल क्रिकेट मैच में मोबाईन में लोटस आईडी से ऑनलाईन क्रिकेट खेलकर अवैध लाभ कमा रहा है। टीम द्वारा दबिश देकर पकड़ा जिसने अपना नाम मौनु पिता बृजमोहन अग्रवाल उम्र 38 साल निवासी हुडको कालोनी नीमच स्वयं मास्टर आइडी चलाकर मुम्बई इंडियन विरुद्ध गुजरात टाइटन्स आईपीएल क्रिकेट मैच का ऑनलाईन सट्टा चला रहा था। प्राथमिक जांच में मोबाईल देखने पर 2-3 लाख का हिसाब किताब पाया गया मोबाईल को जप्त कर थाना नीमच कैंट पर अपक० 217 / 23 धारा- 14 के सार्वजनिक धुत अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। गिर0 आरोपी 01 कैलाश उर्फ मोनू पिता बृजमोहन अग्रवाल उम्र 36 साल निवासी हुडको कालोनी नीमच

जप्त मश्रुका एक एनराईड मोबाईल उक्त कार्यवाही में सराहनीय भूमिका योगेन्द्रसिंह सिसोदिया थाना प्रभारी थाना नीमच कँट सउनि मनोज यादव, प्रआर 201 राजेश शर्मा, आर लक्की शुक्ला, आर0 मन्दु जाट, आर0 राजेश चौधरी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });