नीमच भाजपा अधिकृत प्रत्याशी वार्ड नम्बर 12 से जीनू जिनेंद्र मेहता का जादू वार्डवासियो के सर चढ कर बोल रहा है। युवा शक्ति, मातृशक्ति और वद्ध भी दिल खोलकर भाजपा प्रत्याशी जीनू मेहता के समर्थन में कूद पडे है। विकास की नय्या के सहारे भाजपा प्रत्याशी अपनी जीत की चादर ताने हुए है। चारो तरफ जीनू मेहता के चर्चा है। हर जुबां पर जीनू मेहता का नाम है। यह विश्वास देखकर जीनू मेहता ने अपने आपको कर्जदार घोषित कर दिया। उन्होने कहा की हार जीत सब चलती रहेगी लेकिन इस प्रेम का में हमेशा कर्जदार रहूंगा। सूरज ढलते ही जीनू मेहता जब वार्ड 12 की गलियों में पहुंचे तो समर्थको और वार्डवासियो ने उन्हे घेर लिया और जीत का आशिर्वाद दिया। महिलाओ ने अपना विश्वास जताया, बुजुर्गो ने सर पर हाथ सजाया, चारो तरफ जीत के नारो ने पूरे वार्ड में तहलका मचाया। सुनिए वार्डवासी और प्रत्याशी की जुबानी