नीमच नगरपालिका नीमच के वार्ड क्रमांक 13 से भाजपा उम्मीदवार विमल कांठेड़ को जनसंपर्क के दौरान मतदाताओं का अपार स्नेह और समर्थन मिल रहा है| रविवार को भाजपा प्रत्याशी विमल कांठेड़ ने वार्ड क्रमांक 13 में बगीचा नंबर 4 और 5 में सघन जनसंपर्क किया| सहज और मिलनसार स्वभाव के प्रत्याशी श्री कांठेड़ को घर- घर संपर्क में मतदाताओं ने फूलमालाओं से लाद दिया| बगीचा नंबर 4 और 5 में जनसंपर्क के दौरान हुए इस अभूतपूर्व स्वागत में जगह- जगह पर भाजपा प्रत्याशी विमल कांठेड़ को साफे भी पहनाए गये| बगीचा नंबर 4 और 5 के रहवासियों से मिले अपार स्नेह और समर्थन के प्रत्युत्तर में भाजपा प्रत्याशी श्री कांठेड़ ने मतदाताओं को ये विश्वास दिलाया कि आपके इस स्वागत और समर्थन का मान हमेशा रखूँगा और आपकी नगरपालिका संबंधित सुविधाओं का पूरा ध्यान रखूँगा| श्री कांठेड़ ने कहा कि मतदाताओं की समस्याओं के निराकरण में तत्परता से कार्यवाही होगी| चुनाव कार्यालय का शुभारंभ शनिवार की शाम वार्ड क्रमांक 13 के भाजपा चुनाव कार्यालय का शुभारंभ हुआ| इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार, विधायक दिलीपसिंह परिहार, पूर्व नपाध्यक्ष राकेश जैन पप्पू, भाजपा जिला महामंत्री सुखराम पंवार, पूर्व नपाध्यक्ष रघुराज सिंह चौरड़िया, मंडल अध्यक्ष योगेश जैन, सुनील कटारिया सहित वार्ड क्रमांक 13 के रहवासियों और भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे| कार्यक्रम का संचालन प्रफुल्ल सिंह कठेरिया ने किया| आभार भरत कुमावत ने व्यक्त किया|