UPSC Result 2023: देश की सबसे प्रतिष्ठित सेवाओं में शामिल सिविल सेवा परीक्षा क्लियर करना हर अभ्यर्थी का सपना होता है. हर साल लाखों अभ्यर्थी इसकी यूपीएससी मेंस की परीक्षा देते हैं, इसके बाद मेंस क्वालीफाई इंटरव्यू के बाद फाइनल में अच्छी रैंक हासिल कर पाते हैं. इनमें आईएएस-आईएफएस या आईपीएस कैसे तय होते हैं. यूपीएससी 2022 परीक्षाओं के फाइनल रिजल्ट आ गए हैं. इस परीक्षा में इशिता किशोर ने टॉप किया है, वहीं टॉप 20 में भी लड़कियां रही हैं. पांचवें रैंक के टॉप मयूर हजारिका ने आईएफएस बनने की इच्छा जताई है. वहीं दूसरे टॉपर आईएएस या आईपीएस बनना चाहते हैं. क्या आपको पता है कि इन परीक्षाओं में क्वालीफाई होने के बाद क्या होता है. यहां हम टॉप रैंकर को एलॉट होने वाले आईएएस या आईपीएस कैडर के फार्मूले को आसान भाषा में समझाएंगे. ऐसे तय होता है कैडर सबसे पहला सवाल UPSC एग्जाम पास करके कितने सिविल सर्विसेज में लोग जाते हैं तो इसका जवाब है 24. जी हां, यूपीएससी में कुल मिलाकर 24. जी हां, यूपीएससी में कुल मिलाकर 24 सर्विसेज होती हैं, जिनके लिए उम्मीदवारों का चयन होता है. ये दो कैटेगरी में बांटी जाती है पहली है ऑल इंडिया सर्विसेज इस सर्विस में IAS (इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज) और IPS (इंडियन पुलिस सर्विसेज) भी आती हैं. इनमें जो लोग चयनित होते हैं, उनको राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों का कैडर दिया जाता है. फिर दूसरे नंबर पर होती हैं सेंट्रल सर्विसेज जिसमें ग्रुप ए और ग्रुप बी सर्विसेज होती हैं.