गुरुवार से नौतपा की शुरुआत कमजोर हुई। दिन में तेज गर्मी रही तो आधी रात को तेज आंधी तूफान के साथ बूंदाबांदी हुई। रात 2 बजे शुरू हुए आंधी तूफान से मंदसौर शहर सहित ग्रामीण इलाकों में बिजली गुल की समस्या से आमजन को जूझना पड़ा। करीब 1 घंटा बिजली गुल रही। आंधी तूफान थमने के बाद बिजली आई। रात में आए मौसम में बदलाव से तापमान में भी गिरावट आई है। रात का तापमान 24 डिग्री के नीचे पहुंच गया। आज भी तापमान करीब 1 डिग्री की गिरावट के साथ अधिकतम 40 डिग्री के आसपास बना रहेगा । 23 मई से हुए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस कमजोर होने से बारिश के आसार ज्यादा नहीं है। मौसम जानकारों के अनुसार 29 मई से एक और सिस्टम एक्टिव हो रहा है। इससे बारिश के आसार है। बता दे कि मई में तेज गर्मी पड़ने का ट्रेंड है लेकिन इस बार मार्च, अप्रैल के बाद मई में भी बारिश, ओले और तेज हवा का दौर चल रहा है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते इस बार मई के आखरी दिनों और जून के पहले हफ्ते में आंधी बारिश की होने का अनुमान है । मौजूदा सिस्टम कमजोर, नया सिस्टम कराएगा बारिश मौसम जानकारों के अनुसार उत्तरी भारत में वेस्टर्न डिस्टर्बेस (पश्चिमी विक्षोप) एक्टिव है, लेकिन इसकी अप्रोच कम है। यानी, मध्यप्रदेश में असर ज्यादा नहीं है। इस कारण गुरुवार को बारिश नहीं हुई। लेकिन, रात में तेज आंधी तूफान चले। आज भी मौसम साफ रहेगा बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश नही होगी। 29 मई को एक और वेस्टर्न डिस्टर्बेस आ रहा है। इसमें बारिश की होगी। यह जून के पहले सप्ताह तक एक्टिव रह सकता है।