KHABAR : माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा महेश नवमी पर विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई संपन्न, माहेश्वरी डांसिंग सुपरस्टार मे एक से बढ़कर एक दी प्रस्तुतियां, पढ़े खबर

MP44NEWS May 31, 2023, 11:10 am Technology

माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा महेश नवमी पर्व पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के अंतर्गत शतरंज प्रतियोगिता के 13 से 18 वर्ष के वर्ग में प्रथम वंश मूंदड़ा, द्वितीय सौम्य मानधना, 18 वर्ष से ऊपर शतरंज वर्ग में प्रथम पवन आगार, दि्तीय सौरभ लाठी रहे। कैरम प्रतियोगिता 13 से 18 वर्ष में प्रथम मीत माहेश्वरी, दि्तीय लक्ष्य मुंदडा , 18 वर्ष से ऊपर कैरम प्रतियोगिता में प्रथम विजय अजमेरा द्वितीय आरती मुंदडा रही। खजाना खोज प्रतियोगिता 9 से 12 वर्ष में प्रथम भव्य तोतला, द्वितीय चिरायु तोतला, तृतीय निमित्त मंडोवरा रहे। खजाना खोज प्रतियोगिता 13 से 18 वर्ष में प्रथम भावेश चांडक ,दि्तीय अक्षत आगार ,तृतीय ऋषि मानधना रहे। कपल गेम में प्रथम पुरस्कार पवन रेखा आगार ,दि्तीय अमित अक्षया लाठी एवं तृतीय सुनील श्रीमती तोतला रहे । माहेश्वरी डांसिंग सुपरस्टार कंपटीशन में 5 से 8 वर्ष बालक में प्रथम आरुष गट्टानी, द्वितीय नक्षत्र आगार, तृतीय पर्व काकानी रहे ,5 से 8 वर्ष बालिका वर्ग में प्रथम आराध्या लड्ढा, अभी मालू ,तृतीय यश्वी गट्टानी रहे ,8 से 12 वर्ष बालिका में प्रथम वंशिका परवाल, द्वितीय नव्या मंडोवरा, तृतीय आर्या माहेश्वरी रहे। 12 से 17 वर्ष बालक वर्ग में प्रथम लक्ष्य लड्ढा रहे, 12 से 17 वर्ष बालिका वर्ग में प्रथम अनुष्का दरक , द्वितीय राधिका समदानी रहे ।17 वर्ष से अधिक बालिका वर्ग में प्रथम इशिका माहेश्वरी, द्वितीय नंदनी लाठी रहे। महिला वर्ग एकल नृत्य में प्रथम निधि दरक, द्वितीय रिया तोतला ,तृतीय सपना मंडोवरा, ग्रुप डांस में प्रथम अक्षया लाठी, आशी लाठी ,नंदिनी बाहेती द्वितीय सपना मंडोवरा, गुंजन दरक तृतीय रश्मि गट्टानी ग्रुप रहे । कपल डांस में प्रथम अमित लाठी अक्षया लाठी एवं द्वितीय संजय बाहेती सुमन बाहेती रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन मनोज माहेश्वरी ने किया। कार्यक्रम में सभी समाज जन ,युवा संगठन के सदस्य ,महिला मंडल की सदस्य आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका मधु पुरोहित व अपूर्वा मंगल द्वारा निभाई गई। उपरोक्त जानकारी माहेश्वरी युवा संगठन के संरक्षक मनोज माहेश्वरी, अध्यक्ष अमन मंत्री, सचिव पुनीत जागेटिया द्वारा दी गई।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });