BIG NEWS : सफलता के 34 साल पूरे, वधवा हॉस्पिटल आयोजित कर रहा है निषुल्क परामर्ष षिविर, गंभीर बीमारी और जांच में भी छूट, दो दिनों तक आयोजित होगा षिविर, पढ़े खबर

MP44NEWS June 7, 2023, 12:38 pm Technology

शहर के विष्वसनीय वधवा हॉस्पिटल सफलतम 34 वर्श पूरे होने पर वधवा हॉस्पिटल एवं नर्सिंग होम द्वारा विषाल निषुल्क चिकित्सा व सर्जरी परामर्ष षिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह विषाल षिविर 10-11 जून यानि षनिवार - रविवार को स्थानीय वधवा हॉस्पिटल पर सुबह 10 से षाम 06 बजे तक आयोजित किया जाएगा। जिसमें अपेंडिक्स,हर्निया, हाईड्रोसिल, प्रोस्टेट, छोटी-मोटी गांठ का ऑपरेषन, बच्चेदानी का ऑपरेषन, पाईल्स, फिस्टूला, फीषर का लेजर द्वारा ऑपरेषन संबंधी परामर्ष दिया जाएगा। इसके साथ ही अस्थमा, सीओपीडी, टीबी, निमोनिया, स्वाईन फ्लू, एलर्जी , क्रिटिकल केयर संबंधित इलाज। खून पेशाब की जांच, एक्सरे और ईसीजी, दूरबीन द्वारा पेट की जांच पर 50 फीसदी की छूट। नीमचवासियो की सेवा में डॉ स्वप्निल वधवा, डॉ चंद्रेष जैन और डॉ महेष कुमार पाटीदार उपलब्ध है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });