AAJ KA RASHIFAL || 9 JUNE 2023 || : इन राशियों के लिए तनावपूर्ण रहने वाला है आज का दिन, इन राशि वालो को स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता, एक क्लिक में पढ़े आपका राशिफल

MP44NEWS June 9, 2023, 10:53 am Technology

राशिफल के अनुसार, आज यानी 09 जून 2023, शुक्रवार का दिन कुछ राशियों के लिए तनावपूर्ण रहने वाला है। वहीं, कुछ जातकों को आज अपने स्वास्थ्य का खास ख्याल रखना होगा। मेष दैनिक राशिफल आज के दिन आप आपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें, कोई बड़ी लम्बी यात्रा पर न जाएं, वाहन चलाने में सावधानी बरतें, वाद-विवाद से दूर रहें, वाणी पर संयम रखें, व्यापार में कोई बड़ा लेन-देन न करें , किसी से काम साझेदारी सोच विचार कर करें। वृषभ दैनिक राशिफल आज आप काम के सिलसिले में बाहर जा सकते हैं, काम की अधिकता के कारण कुछ तनाव पीड़ा महसूस करेंगे, अपने लोगों से सहयोग मिलेगा, परिवारिक वाद-विवाद से दूर रहें, किसी विशेष कार्य के लिए आप पर सामाजिक परिवारिक दबाव बनाया जा सकता है, पत्नी के स्वास्थ्य से चिंतित रहेंगे। मिथुन दैनिक राशिफल आज का दिन आपके लिए व्यापार आदि में कोई नया मार्ग खोलेगा ,कार्य क्षेत्र में कोई बड़ी डील होने से लाभ प्राप्त होगा, किसी परिचित के मिलने से रुका हुआ कार्य पूरा होगा, परिवार में मांगलिक कार्यक्रम होंगे, नया वाहन मकान खरीद सकते हैं। कर्क दैनिक राशिफल आज आप किसी बड़े काम में निवेश कर सकते हैं, परिवार और मित्रों का कार्य क्षेत्र में पूर्ण सहयोग मिलेगा, यदि नवविवाहित है तो फैमिली प्लानिंग कर सकते हैं, पत्नी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें , व्यापार में आपको साझेदारों से संबंध मधुर होंगे। सिंह दैनिक राशिफल आज का दिन उतार-चढ़ाव वाला रहेगा, अपने स्वास्थ्य के कारण आप परेशान रहेंगे, मानसिक तनाव, क्लेश बना रहेगा, वाहन आदि संभालकर कर चलाएं वरना चोट लग सकती है, पत्नी व परिवार से मतभेद हो सकता हैं, किसी परिचित का दुखद समाचार मिलेगा, व्यवसाय में पार्टनर से धोखा मिल सकता है। कन्या दैनिक राशिफल आज आप अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें, खान पान पर नियंत्रण रखें, बाहर यात्रा आदि पर जाए, तो वाहन का उपयोग संभालकर करें , व्यापार-व्यवसाय में आज आपको नुकसान हो सकता है, किसी करीबी के कारण आपके हाथ से बडा ऑफर निकल सकता है, पत्नी के स्वास्थ्य में गिरावट आएगी। तुला दैनिक राशिफल आज का दिन आपका बहुत अच्छा रहने वाला है, बहुत दिनों से चल रहे खराब स्वास्थ्य से आपको निजात मिलेगी, किसी विशेष व्यक्ति से मिलना होगा, मान-सम्मान में बढ़ोत्तरी होगी, न्यायालय पक्ष में विजय होगी, व्यापार में नया क्षेत्र बनेगा, नये लोगों से संबंध स्थापित होंगे, लाभ होगा। वृश्चिक दैनिक राशिफल आज आपको अपने किसी परिचित से कार्यक्षेत्र में सहयोग मिलेगा, व्यापार व्यवसाय में आप कोई बड़ी जोखिम अभी न उठाएं ,व्यापार व्यवसाय को चेंज करने का मन हो, तो अभी थोडा इंतजार करें, व्यर्थ के वाद-विवाद से खुद को दूर रखें, वाहन आदि के चलाने में सतर्कता बरतें। धनु दैनिक राशिफल आज के दिन आप व्यापार में नया काम या नई साझेदारी शुरू न करें नहीं तो हानि उठानी पड़ सकती है, कार्यक्षेत्र में विरोधीयों का सामना करना पड़ सकता है, किसी बात को लेकर मन आशंकित बना रहेगा। पत्नी से किसी बात को लेकर वाद-विवाद हो सकता है, वाहन आदि चलाने में सावधानी रखें। मकर दैनिक राशिफल आज आप बाहर की यात्रा पर जा सकते हैं, वाहन आदि चलाने में आज आप सावधानी बरतें, परिवार में किसी बात को लेकर आपको मतभेद का सामना करना पड़ सकता है, व्यापार में पुराने साथियों से आपको धोखा मिल सकता है। कार्यक्षेत्र में रूकावट आएगी, बनता हुआ कार्य बिगड़ सकता है। कुंभ दैनिक राशिफल आज आपको स्वास्थ्य लाभ होगा। व्यापार में आपको सफलता मिलेगी, आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, कार्यक्षेत्र में नये संबंध स्थापित होंगे, नौकरी वालो को पदोन्नति मिल सकती हैं, परिवार और समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा, न्यायालय पक्ष में विरोधी परास्त होंगे। मीन दैनिक राशिफल आज आप किसी विशेष गेस्ट के आने से प्रसन्नता से भरे रहेंगे, कार्यक्षेत्र में आपको मान-सम्मान की प्राप्ति होगी, किसी परिचित व्यक्ति से आज आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है, ससुराल पक्ष से काम के क्षेत्र में सहयोग मिलेगा, पत्नी के स्वास्थ्य की चिंता बनी रहेगी, कोई नया काम आज आपको मिल सकता है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });