नीमच। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश अनुसार जिला प्रभारी नूरी खान व जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौरसिया के मार्गदर्शन में शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी राकेश अहीर के नेतृत्व में 09,06,20023 जिसके तहत हर नारी को प्रतिमाह 1500 रूपयें 500 रुपए गैस टंकी ! इसी कड़ी में दूसरे दिन भी वार्ड क्रमांक 11 में पार्षद भारत सिंह अहीर ने नारी सम्मान योजना के फार्म भरे गये। क्षेत्र के सभी महिलाओं के फॉर्म भरवाए जिसमें क्षेत्र के रहवासी महिलाओं ने बड़चढकर नारी सम्मान योजना के फार्म घर घर जाकर भरे और सभी ने काँग्रेस को जिताने का संकल्प लिया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अनिल चौरसिया, नंदकिशोर पटेल, उमराव सिंह गुर्जर मधु बंसल बृजेश मित्तल तरूण बाहेती बबली तवर योगेश प्रजापति कमल मित्तल रमेश कदम राजेश जयसवाल मनोहर अब हिदायतउल्लाह खान डॉक्टर पृथ्वी सिंह वर्मा जगदीश पुनर नितिन हसीजा जुल्फिकार बारूद वाला बलवीर सुराह रवि दीवान दीपक अहीर लोकेश रियार सोनू जैन मुस्तफा राणा वैभव अहीर अनेक काँग्रेस जन उपस्थित रहे।