मल्हारगढ़:-नीमच जिले के जावद तहसील के ग्राम अरनिया मामादेव में रहने वाले गायरी समाज के युवक भगतराम पिता भंवरलाल गायरी की खेती के विवाद में ग्राम के ही देवीलाल कचरूलाल मीणा द्वारा विवाद कर चाकू मार कर हत्या कर दी गई उक्त घटना के विरोध में मध्यप्रदेश गायरी समाज द्वारा रोष व्यक्त कर आरोपी के मकान को जमींदोज करने के लिए तहसील दार मल्हारगढ़ के नाम नायब तहसील दार वैभव जैन को ज्ञापन दिया निवेदन किया गया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश में अपराधियों के मकानों को गिराने का आदेश दे सकते हैं तो क्यों नही गायरी समाज के युवक की हत्या करने वाले आरोपी के मकान जमीदोज किया जावे वरिष्ठ तहसील अध्यक्ष बलवंत धनगर देवरी,युवा तहसील अध्यक्ष इशू धनगर के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया ज्ञापन का वाचन बलवंत धनगर द्वारा किया गया इस अवसर पर दिलकुश धनगर,पप्पू धनगर,कुलदीप धनगर,मुकेश धनगर,भविष्य धनगर,मिथुन धनगर,निर्मल धनगर,मुकेश धनगर, कुलदीप धनगर,प्रदीप धनगर,पुखराज धनगर, कन्हैया लाल धनगर,रोहित धनगर, अनिल धनगर,विष्णु धनगर,दिनेश धनगर, मुकेश धनगर,दिलीप धनगर, भारतलाल धनगर,दशरथ धनगर,अरविंद धनगर,सीताराम धनगर,विकास धनगर, कैलाश धनगर, अर्जुन धनगर जगदीश धनगर गायरी समाज मल्हारगढ़ उपस्थित रहा।