भाजपा समर्थक दल नेशनल वॉलिंटियर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष (संस्थापक) कृष्ण गुप्ता के निर्देशनुसार एक मीटिंग जिला संयोजक मोहन लाल (मधुकर) प्रजापति के नेतृत्व में प्रगति नगर नीमच में रखी गई जिसमें सर्वप्रथम भारत माता व पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीर पर पुष्पमाला अर्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया उसके पश्चात राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा नियुक्त किए गए सभी पदाधिकारी को नियुक्ति पत्र व आई कार्ड से सम्मानित किया गया साथ ही जिला सह सचिव चंद्रशेखर जायसवार ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए हमें नीमच जिले की नीमच,मनासा,जावद कि तीनों विधानसभा सीटों पर एक बार फिर से अपने नेताओं की जीत तय करनी है जिसके लिए हम सभी भाजपा साथियों को घर-घर, गांव गांव, वार्ड वार्ड दस्तक देकर लोगों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान कि हर योजनाओं से एवं हमारे तीनों विधायकों द्वारा शहर, गांवों व सभी वार्डों में किये गए कई कार्यो से अवगत करा कर भाजपा का प्ररचम एक बार फिर से फहराने का आह्वान कर भाजपा की जीत तय करेंगे।